दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान जारी है। इस बीच यहां से एक बड़ी खबर सामने आई है। चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा (Alka Lamba) ने आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने की कोशिश की। हालांकि उसे लगा नहीं।
#WATCH Delhi: Scuffle breaks out between AAP and Congress workers near Majnu ka Teela, Congress candidate Alka Lamba tries to slap an AAP worker. AAP leader Sanjay Singh has said the party will complain to Election Commission. #DelhiElections2020 (note: abusive language) pic.twitter.com/l5VriLUTkF
— ANI (@ANI) February 8, 2020
दरअसल चांदनी चौक के मजनू का टीले मतदान केंद्र पर लांबा और आप (AAP) कार्यकर्ता के बीच बहसबाजी हुई। अलका का आरोप है कि आप कार्यकर्ता ने उनके बेटे के बारे में गलत टिप्पणी की। गुस्से में लांबा ने चांटा मारने की कोशिश की। इसके बाद दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। पुलिस ने आकर बीच बचाव किया। आप नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि वह चुनाव आयोग (Election Commission) से अलका लांबा की शिकायत करेंगे।
केजरीवाल भेज रहे गुंडे
इस पर अलका लांबा ने इस प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘अरविंद केजरीवाल जी हार रहे हैं. उनकी पार्टी चांदनी चौक विधानसभा हार रही है तो वो अपने गुंडों को भेज रहे हैं. इनमें अमित शाहनी का बेटा भी है. दोनों रंगे हाथों पकड़े गये हैं. मैं दिल्ली पुलिस की सराहना करना चाहूंगी की उन्होंने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.’
कौन हैं अलका लांबा
पूर्व आप नेता अलका लांबा (Alka Lamba) घर वापसी के बाद अब चांदनी चौक से कांग्रेस (Congress) की उम्मीदवार हैं. चांदनी चौक (Chandni Chowk) की विधायक रह चुकी अलका लांबा (Alka Lamba) पहले कांग्रेस में थीं जिसके बाद वह आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ीं और अब वह वापस कांग्रेस में आ चुकी हैं. अलका लांबा ने अपना राजनीतिक सफर 1994 में शुरू किया था.