मुंबई के बहुमंजिला अपार्टमेंट में लगी आग, मौके पर पहुंचा दमकल विभाग, तीन फायरकर्मी झुलसे

नवी मुंबई के पामबीच रोड पर नेरुल सेक्टर 44 में सीवूड्स स्थित सिहोमस बिल्डिंग में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर दो वाहनों से पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मचारी आग बुझाने में लगे हुए हैं। इस दौरान तीन फायरकर्मी झुलस कर जख्मी हो गए।

फायर ब्रिगेड प्रवक्ता के मुताबिक इस बिल्डिंग की 20वीं और 21वीं मंजिल पर आग लगने की सूचना मिलने पर दो गाड़ियों के साथ करीब 60 जवानों को भेजा गया। पूरी बिल्डिंग खाली करा ली गई है। झुलसे तीनों कर्मचारियों को वाशी के पालिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग कैसे लगी, यह अभी साफ नहीं हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक