सुब्रमण्यम स्वामी के बयान से भाजपा में हडकंप, बोले दिल्ली में केजरीवाल को मिलेंगे बंपर वोट….

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने दिल्ली चुनाव ( Delhi Assembly Election ) को लेकर बड़ा दावा किया है। स्वामी ने आम आदमी पार्टी की जीत की बात कही है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि झाडू को मेरे वोट से बिना भी ज्यादा वोट मिल रहे हैं।

बजट से नाराज स्वामी

सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में बजट को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उनके ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि वे आम बजट से खुश नहीं हैं। उन्होंने बजट को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी निशाना साधने की कोशिश की है।

राज्यसभा सांसद ने ट्वीट किया, ‘झाडू को मेरे वोट के बिना पर्याप्त वोट मिल रहा है। बजट गुगली के बाद अब मुझे खास तौर पर अपने बीजेपी कार्यकर्ता के साथ खड़ा होना होगा।’

यह कोई पहली बार नहीं जब सुब्रमण्यम स्वामी ने ऐसे बयान दिए हों। अपनी बेबात बातों के लिए जाने जाने वाले स्वामी ने कई बार अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान दिया। कुछ ही दिन पहले राज्यसभा संसद ने कहा था कि नोट पर लक्ष्मी की फोटो हो तो अर्थव्यवस्था को संभाला जा सकता है।

जीत का दावा

बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर आज सुबह से ही वोटिंग जारी है। बीजेपी और आम आमदी पार्टी दोनों ही अपनी जीत का दावा कर रही हैं। एक ओर जहां गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी को 45 सीटें मिलने का दावा किया है। वहीं चुनावी सर्वे की माने तो आप फिर से सत्ता में वापसी करती दिख रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक