
अमृतसर. एसटीएफ ने पंजाबी फिल्म एक्टर व सिंगर मनतेज मान को अमृतसर ड्रग फैक्टरी केस में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश कर मनतेज का चार दिन का रिमांड भी हासिल कर लिया है। एसटीएफ ने आरोप लगाए हैं कि मनतेज के हेरोइन मामले के किंगपिन सिमरनजीत सिंह और अंकुश कपूर के साथ सीधे संबंध थे।
मनतेज एक्टर बनने से पहले ही सिमरनजीत व अंकुश से संपर्क में था। कुछ समय पहले उसने स्टेट वर्सेस गैंगस्टर फिल्म में अभिनय भी किया था। वहीं अब दोनों के साथ मनतेज अगली फिल्म करने की तैयारी में था। लेकिन रैकेट ब्रेक होने के बाद मनतेज के रिश्ते उजागर हो गए। केस में अब तक 12 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।