
सलमान खान की आगामी फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ चर्चा में है। इस फिल्म की घोषणा सलमान ने हाल में सोशल मीडिया पर की थी। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से बताया था कि उनकी फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की कहानी प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाल लिखेंगे एवं प्रोड्यूस करेंगे। वहीं इस फिल्म को फरहाद सामजी निर्देशित करेंगे। हालांकि फिल्म में उनके अपोजिट कौन अभिनेत्री होगी, यह साफ नहीं हो पाया था।
लेकिन अब इस फिल्म में सलमान की हीरोइन के नाम से पर्दा उठ गया है। फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में सलमान के अपोजिट अभिनेत्री पूजा हेगड़े नजर आयेंगी। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी। तरण ने ट्वीट किया-‘सलमान खान के अपोजिट फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में पूजा हेगड़े होंगी। फिल्म के निर्देशक फरहाद सामजी है। फिल्म को साजिद नाडियावाल प्रोड्यूस करेंगे!’
फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में सलमान एवं पूजा के अलावा सूरज पंचोली, जहीर इकबाल और आयुष शर्मा भी नजर आएंगे। फैमिली ड्रामा पर आधारित इस फिल्म में सलमान अलग अवतार में नजर आएंगे। पूजा एक छोटे शहर की लड़की के किरदार में नजर आयेंगी। इस फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ साल 2021 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।
सलमान और पूजा का ट्रेक ह्यूमर से भरपूर
तीनों के लिए यह एक विशेष विषय है, इस बारे में बात करते हुए, साजिद कहते हैं, “जुडवा सलमान और बॉलीवुड की पहली ईद रिलीज़ थी । यहां तक कि मेरे निर्देशन की शुरुआत किक की भी त्योहार के दौरान हुई थी ।” चूंकि सलमान और पूजा पहली बार जोड़ी बना रहे हैं और उनका ट्रैक ह्यूमर से भरपूर है, इसलिए निर्माताओं ने अक्टूबर में पहले शूट शेड्यूल के लिए कई वर्क शॉप की योजना बनाई है ताकि जोड़ी को एक साथ कंफर्टेबल होने में मदद मिले ।
सलमान इस फिल्म में बिल्कुल नए अवतार में नज़र आएंगे और वर्तमान में उनके लुक पर निर्णय लिया जा रहा है । उनकी प्रेमिका एक छोटे शहर से तालुक्क रखने वाली पारंपरिक लड़की है जो सलमान के चरित्र के विपरीत है । पूजा ने मुकुंद जैसी दक्षिण फिल्मों में छोटी भूमिकाएं निभाई हैं और इसलिए निर्माताओं के अनुसार वह इस किरदार के लिए उपयुक्त है ।
फ़िल्म के दोनों पात्रों के बीच एक सुंदर परिपक्व प्रेम कहानी देखने मिलेगी और पूजा का ट्रैक इस कथानक के उत्प्रेरक के रूप में नज़र आएगा जहाँ फिल्म में एक्शन की मात्रा भी अधिक होगी, लेकिन व्यक्तिगत प्रतिशोध के बजाय, सलमान इस बार एक बड़े कारण से लड़ते हुए नज़र आएंगे ।
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित यह एक पारिवारिक ड्रामा है जो ईद 2021 पर रिलीज होने के लिए तैयार है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और सलमान फिल्म प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने लिखा है ।