गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ बदसलूकी पर भड़कीं स्वरा भास्कर, कहा- ‘दिल्ली में चल क्या रहा है..पागलपन और अवसाद’,

हाल ही में दिल्ली के गार्गी कॉलेज में छात्राओं से हुई बदलसलूकी का मामला लगातार सुर्खियों में है. जी हाँ, दिल्ली के मु्ख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस घटना पर दुख जताया था और केजरीवाल के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की भी प्रतिक्रिया आ गई है. हाल ही में स्वरा भास्कर ने इस घटना पर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में ये सब क्या हो रहा है. गार्गी कॉलेज में पागलपन और अवसाद.’ इसी के साथ दिल्ली के गार्गी कॉलेज में छेड़छाड़ का मसला लोकसभा में उठा है.

जी हाँ, इस दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार से सवाल पूछा और इस पर मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया. उस दौरान उन्होंने कहा कि, ”कॉलेज में घुसने वाले स्टूडेंट नहीं थे. इस बीच गार्गी कॉलेज में छात्राएं प्रदर्शन कर रही हैं. गार्गी कॉलेज में छेड़छाड़ के मामले पर दिल्ली महिला आयोग ने भी स्वत: संज्ञान लिया है और आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी पहुंच गई है.”

इसी के साथ ही दिल्ली पुलिस की एक टीम भी आज कॉलेज कैंपस में पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं लेकिन पुलिस को अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है. वहीं स्वाति मालीवाल ने हाल ही में कहा कि, ‘दिल्ली महिला आयोग दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर ये पूछने जा रही है कि जब वहां पर इतनी पुलिस तैनात थी तो इस तरह की वारदात कॉलेज में कैसे हो गई.’ इसी के साथ-साथ दिल्ली महिला आयोग गार्गी कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेशन को भी नोटिस इशू कर रहा है कि 4 दिन हो गए और अभी तक कॉलेज ने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया.