क्या अंकित शर्मा की हत्या ताहिर के आतंकी संबंध छुपाने के लिए हुआ? -सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाया सवाल

भाजपा के बड़े नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने सवाल उठाया है कि क्या इंटेलिजेंस के अफसर अंकित शर्मा की हत्या ताहिर हुसैन ने आतंकवाद से अपने संबंध खुल जाने के डर से किया?

आपको बता दें कि दिल्ली में हुए दंगों में अब तक 43 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इन 43 लोगों में से एक इंटेलिजेंस के अफसर अंकित शर्मा भी है। आसपास के लोगों के बयानों के अनुसार अंकित शर्मा दो गुटों में हो रही पत्थरबाजी को सुलझाने गए थे। इसी बीच मौका ताकते हुए ताहिर हुसैन के 10-15 गुंडे बाहर आए। उन्होंने अंकित शर्मा को भी लिया और उसे ताहिर हुसैन के घर के अंदर ले गए। वहां कम से कम 400 बार उनके ऊपर चाकुओं से वार किया गया। इसके बाद उनकी लाश को बाजू के नाले में फेंक दिया गया। अगले दिन अंकित शर्मा के साथ कम से कम 2 लोगों की लाशे उस नाले से मिली।

चारों तरफ लोगों के मन में सवाल था कि क्या इंटेलिजेंस ऑफिसर अंकित शर्मा की मृत्यु के पीछे कोई और राज़ तो नहीं। सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाया कि कैसे दंगाइयों को पता चला कि अंकित शर्मा इंटेलिजेंस ऑफिसर है। क्या अंकित शर्मा की हत्या इसलिए हुई क्योंकि वह इंटेलिजेंस के अफसर थे?

अब सुब्रमनियन स्वामी और कपिल मिश्रा ने ताहिर हुसैन के तार आतंकवादियों से जुड़े होने के खुलासे किए है।

यह देखिए सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर क्या कहा-

सुब्रमण्यम स्वामी ने सरकार से यह बात करने को कहा क्या अंकित शर्मा बांग्लादेश के आतंकवादियों से ताहिर हुसैन की कनेक्शन की जांच कर रहे थे? उन्होंने कहा कि यदि यह सच है तो यह बहुत बड़ी बात है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक