अपेंडिक्स की ओर इशारा करते हैं ये लक्षण, जानें और रहें सतर्क

पेट में दर्द होना एक सामान्य क्रिया हैं लेकिन जब यह बढ़ने लगे तो अपेंडिक्स का खतरा हो सकता हैं। लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि लोग इस दर्द को सामान्य में ले लेते हैं जो कि आपके लिए खतरनाक हो सकता हैं। अपेंडिक्स में पेट में अचानक से दर्द करने लगता हैं। छींकने और खांसने पर यह दर्द और ज्यादा बढ़ जाता है। आज हम आपको इसके लक्षणों के बारे में बताए जा रहे हैं ताकि समय रहते सतर्क हुआ जा सकें। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

Health tips,health tips in hindi,appendix symptoms ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, अपेंडिक्स के लक्षण

अपेंडिक्स के लक्षण

– पेट में तेज दर्द
– भूख की कमी
– मतली
– उल्टी

– कब्ज की शिकायत
– बुखार
– गैस संबंधी समस्या
– पेट में सूजन
– मल त्याग करने में समस्या