दिल्ली में कोरोना वायरस की दस्तक, एक मरीज में पाए गए लक्षण

 

नई दिल्ली । कोरोना वायरस (कोविड-19) ने दिल्ली में भी दस्तक दे दी है। दिल्ली में कोरोना वायरस से ग्रसित एक मरीज होने की पुष्टि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने की है। इस मरीज का इलाज किया जा रहा है। तेलंगाना में भी कोरोना वायरस के संक्रमण का एक पॉजिटिव मामला सामने आया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दोनों मरीज विदेश यात्रा से लौटे थे। दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित मरीज हाल ही में इटली से लौटा था। तेलंगाना में पाया गया मरीज दुबई से लौटा था। दोनों की हालत स्थिर है और इन्हें चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है। इस बीच सोमवार को निर्माण भवन में मंत्रियों के समूह की बैठक हुई है जिसमें सभी मंत्रालयों द्वारा उठाए जा रहे उपायों की समीक्षा की गई।

कोरोना वायरस से वैश्विक हालात पर है भारत की पैनी निगाह: डॉ. हर्षवर्धन

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं। इनमें एक दिल्ली और एक तेलंगाना में दर्ज किया गया है। दोनों मरीजों की हालत स्थिर है और चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है। इसके साथ उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार को हुई केन्द्रीय मंत्रियों के समूह की बैठक के बाद प्रेस वार्ता में डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि वैश्विक हालात पर भारत की पैनी निगाह है, इसके तहत चीन और ईरान से आने वाले नागरिकों के लिए ई-वीजा की सुविधा स्थगित की गई है। इसके साथ ही भारतीय नागरिकों को इटली, साउथ कोरिया, जापान, सिंगापुर सहित 12 देशों की गैर जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

दिल्ली में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले के बारे में उन्होंने बताया कि यह मरीज इटली की यात्रा करके लौटा था और उसने खुद हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके सूचना दी थी। उन्होंने कहा कि इस मरीज के संपर्क में आए लोगों के बारे में सूचना एकत्रित की जा रही है, ताकि उन सभी को निगरानी में रखा जा सके। तेलंगाना में पॉजिटिव पाया गया मरीज दुबई से लौटा है।

साफ सफाई का रखें खास ध्यान
डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत साफ सफाई का खास ख्याल रखने के संबंध में जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। नेपाल से सटी सीमाओं पर 10 लाख 24 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। इसके साथ 21 एयरपोर्ट पर भी स्क्रीनिंग की जा रही है। 12 मुख्य 65 छोटे बंदरगाहों पर 12 हजार 400 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। उन्होंने बताया कि अब तक 3217 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं और 23 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। 12 देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। दवाइयां और उपकरणों के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस से निपटने के सभी इंतजाम किए गए हैं। कोरोना की जांच के लिए 19 और लैब शुरू की जा रही हैं। इसके अलावा दवाइयों का स्टॉक व एन-95 मास्क पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि अब तक विदेश से आए 25738 लोगों को निगरानी में रखा है। उनको घरों में रहने की सलाह दी गई है।

हेल्पलाइन पर आईं 6300 कॉल्स
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हेल्पाइन नंबर- 91-11-23978046 पर कोरोना वायरस से संबंधित कुल 6300 कॉल्स आई हैं, जिनमें 698 विदेशी कॉल शामिल हैं। इसके अलावा इस संबंध में जारी मेल एड्रेस पर 965 मेल प्राप्त हुए हैं।