नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार देर शाम ट्वीट कर कहा कि रविवार को वह अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को बंद करने की सोच रहे हैं. इसके बाद ट्विटर पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. इसके बाद ट्विटर पर #NoSir और #NarendraModi ट्रेंड करने लगा. एक घंटे के भीतर ही पीएम मोदी की पोस्ट को 25 हजार बार रीट्वीट किया गया और 76 हजार से अधिक ‘लाइक’ मिले. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘इस रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब को छोड़ने की सोच रहा हूं. आप सभी को आगे जानकारी दूंगा.
This Sunday, thinking of giving up my social media accounts on Facebook, Twitter, Instagram & YouTube. Will keep you all posted.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2020
हजारों लोगों ने पीएम मोदी के ट्वीट पर कमेंट किया. कुछ ने पूछा कि वह दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्किंग साइटों से खुद को अलग क्यों करना चाहते हैं? तो वहीं, कुछ ने पीएम मोदी की दिल्ली में हालिया झड़पों को लेकर आलोचना करते हुए पोस्ट किया. बता दें कि दिल्ली में हुई हिंसा में 46 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 200 लोग घायल हुए थे. लोगों ने पीएम मोदी से सोशल साइट्स को बंद नहीं करने की अपील की और #NoSir, #NarendraModi, ट्विटर की टॉप ट्रेंड में रहा.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी मे आपकी वजह से ही ट्विटर पर आया, आप ही एक मात्र कारण थे, और आज मेरा सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाला मोदी फैन पेज बन चुका है, सर प्लीज ट्विटर ना छोड़े, We Love You Modiji.
— Narendra Modi Fan (@narendramodi177) March 2, 2020
नरेंद्र मोदी फैन के एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया, ‘क्यों सर? हम सब आपकी पोस्ट और अपडेट देखना पसंद करते हैं! कृपया हमारा दिल न तोड़ें.’
https://twitter.com/sanjaysanjay738/status/1234503922741542912
वहीं, गुवाहाटी के रहने वाले संजय डी ठाकरो ने ट्वीट किया, ‘क्यों सर? यह आपके संपर्क में रहने का एकमात्र तरीका है.
Social media is the only way to connect with u sir.@narendramodi sir plz say it is not true😔#NoSir pic.twitter.com/bKcuBN2TJo
— Ankit kumar sharma (@Ankitku76090448) March 2, 2020
No sir ….
Please rethink your decision.
We r with you 🙏🙏.#nosir #modiji pic.twitter.com/PggVCakFko— Pooja Madan (@Poojamadan17) March 2, 2020
एक सिविल इंजीनियर सुब्बा राव ने ट्वीट कर कहा, ‘कृपया अपने फैसले पर दोबारा विचार करें.’
तो वहीं, एक आलोचक सानिया सैय्यद ने ट्वीट किया, ‘सर, कृपया इस्तीफा भी दें.’