दिल्ली हिंसा के बाद अब तक ताहिर हुसैन फरार, लगाई अग्रिम जमानत की गुहार

नई दिल्ली: एक तरफ आईबी अफसर की हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस ‘आप’ से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन की सरगर्मी से तलाश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस के एक अधिकारी ने दावा किया है कि वह पुलिस की मदद से ही घर से बाहर आ पाया. दरअसल क्राइम ब्रांच के एडिशनल सीपी अजीत सिंगला मंगलवार को शाहरुख की गिरफ्तारी पर प्रेसवार्ता कर रहे थे तभी मीडिया के एक सवाल के जबाब में उन्होंने बताया कि उन्हें 24 फरवरी की रात करीब 11 बजे जानकारी मिली कि ताहिर हुसैन अपने घर में फंसे हुए हैं. हमारी टीम घर के बाहर पहुंची, कुछ पुलिसवाले घर के अंदर गए और ताहिर को रिहा कर बाहर ले आये.

इसके कुछ ही देर बाद दिल्ली पुलिस प्रवक्ता एमएस रंधावा ने बयान जारी कर कहा कि 24 फरवरी की रात कुछ लोगों ने चांदबाग में तैनात पुलिसकर्मियों को जानकारी दी कि ताहिर हुसैन अपने घर में फंसे हुए हैं और लोगों ने उनके घर को घेर रखा है तब पुलिस टीम ने जांच की तो पता चला कि ये सूचना गलत है और ताहिर अपने घर में हैं. इसके बाद 26 फरवरी को अंकित शर्मा का शव मिलने के बाद ताहिर हुसैन पर हत्या का केस दर्ज किया गया. उसके बाद उनके घर की तलाशी ली गई, लेकिन वो फरार हो चुके थे. उनकी तलाश की जा रही है.

फरार होने के पहले ताहिर भी यही बयान दे रहे थे कि आईपीएस अजीत सिंगला उनके मित्र हैं और उन्होंने मदद के लिए सिंगला को फोन किया था, तब सिंगला ने आकर उन्हें रेस्क्यू कराया था. बता दें कि ताहिर हुसैन ने कड़कड़डूमा कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है, जिसपर आज यानि बुधवार को सुनवाई हो सकती है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक