
उदयपुर । इटली के पर्यटक दंपत्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद उदयपुर के ट्राइडेंट होटल के वे तीन कमरे सीज कर दिए गए हैं जिनमें यह पर्यटक दल ठहरा था। यह दल जिन होटल सहित विभिन्न स्थानों पर जहां-जहां घूमने गया, वहां कार्मिकों की स्क्रीनिंग की जा रही है।
उदयपुर के अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) ओपी बुनकर ने मीडिया को बताया कि इटली के यात्रियों का दल 26 फरवरी को उदयपुर में आया था और 28 फरवरी तक यहां रहा। इस दौरान यह दल सहेलियों की बाड़ी, सिटी पैलेस, एकलिंगजी, सास-बहू मंदिर आदि जगह घूमा। यह दल ट्राइडेंट होटल में रुका था। ट्राइडेंट के 45 कार्मिकों की स्क्रीनिंग की गई है। साथ ही, तीन कमरे सीज किए गए हैं। जहां-जहां यह दल घूमने गया वहां-वहां जो भी उनके सम्पर्क में आया उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है।
इस बीच, ट्राइडेंट होटल के कमरे सीज होने की खबर ने उदयपुर के पर्यटन जगत को हिला दिया है। कोरोना वायरस ने अब पर्यटन उद्योग पर भी डंक मार दिया है। प्रशासन ने विदेशी सैलानियों की बुकिंग पर खास नजर रखने और सावधानी बरते जाने के निर्देश दिए हैं।