एल्‍कोहॉल बेस्‍ड सैनिटाइजर करेगा कोरानावायरस से बचाव, जानें इसे बनाने का तरीका

चीन में पनपे कोरोनावायरस (COVID-19) के कहर से पूरी दुनिया खौफजदा हैं और अब इसका असर भारत में भी देखने को मिल रहा हैं। दिल्ली में जब से पहले सकारात्मक मामले की पुष्टि हुई हैं उसके बाद से ही लोगों में इसका डर बढ़ने लगा हैं। ऐसे में अपना बचाव करना ही सबसे बड़ी सावधानी हैं। इसके लिए आप एल्‍कोहॉल बेस्‍ड हैंड सैनिटाइजर की मदद ले सकते हैं। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के अनुसार, हमें कम से कम 60 प्रतिशत एल्‍कोहॉल बेस्‍ड सैनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए। आइए यहां हम आपको घर पर एल्‍कोहॉल बेस्‍ड हैंड सैनिटाइजर बनाने का तरीका बता रहे हैं।

Health tips,health tips in hindi,coronavirus,alcohol based hand sanitizer ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, एल्‍कोहॉल बेस्‍ड हैंड सैनिटाइजर, कोरोनावायरस

आवश्यक सामग्री

– 2/3 कप आइसोप्रोपिल एल्‍कोहॉल (रबिंग एल्‍कोहॉल)
– 1/2 कप एलोवेरा जेल (यदि आप सैनिटाइज़र में एल्‍कोहॉल की मात्रा बढ़ाना चाहते हैं, तो आप एलोवेरा जेल को कम कर सकते हैं।)
– अपनी पसंद का कोई भी एसेंशियल ऑयल आवश्यक तेल
– सैनिटाइज़र को स्टोर करने के लिए एक खाली कंटेनर

हैंड सैनिटाइजर बनाने की विधि

– सबसे पहले आप एक मीडियम साइज का बाउल और एक चम्‍मच लें।
– अब आप बाउल में 2/3 कप आइसोप्रोपिल एल्‍कोहॉल और 1/2 एलोवेरा जैल डालकर मिलाएं। यदि आप एल्‍कोहॉल की मात्रा ज्‍यादा चाहते हैं, तो आप एलोवेरा जैल को कम कर सकते हैं।
– इन दोनों को अच्‍छे से मिला लेने के बाद आप इसमें पुदीने, जैतून, टी ट्री ऑयल या कोई भी अपनी पसंद का एसेंशियल ऑयल की 8-10 बूंदें डालें और इसे मिला लें।
– एसेंशियल ऑयल इसे एक अच्‍छी महक देने के साथ इसके एंटी बैक्टिीरियल गुणों को बढ़ाने में मदद करेगा।
– अब इस होममेड सैनिटाइजर को एक खाली कंटेनर में डालें और ठीक से बंद कर दें।