आप सभी जानते ही हैं कि इस समय देशभर में होली की तैयारियां चल रहीं हैं और बॉलीवुड में भी इसका जश्न शुरू हो गया है। जी दरअसल सितारे अभी से ही सेलिब्रेशन के मूड में नजर आ रहे हैं जो आप देख रहे होंगे। हाल ही में उद्योगपति मुकेश अंबानी ने मुंबई स्थित अपने निवास पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया और उनके इस कार्यक्रम में उद्योग जगत से जुड़ी हस्तियों के अलावा बॉलीवुड सितारे भी नजर आए। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा नजर आईं जो इन दिनों पति निक जोनस के साथ भारत में हैं।
इस कपल ने अंबानी की होली पार्टी में हिस्सा लिया और दोनों को होली के रंगों में डूबा हुआ देखा गया। वहीं आप देख सकते हैं तस्वीरों में इस कपल के साथ कटरीना कैफ भी नजर आ रही हैं। इस दौरान अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस भी अंबानी की होली पार्टी में शामिल हुईं और उनका लुक काफी बेहतरीन रहा। आप देख सकते हैं उनके बालों और चेहरे पर पीले रंग का गुलाल लगा हुआ था।
इसी के साथ सोनाली बेंद्र ने भी अंबानी की होली पार्टी में जमकर रंग खेला और वह पीले रंग की ड्रेस में नजर आईं। इस दौरान नीता अंबानी कैमरे के सामने पोज देते हुए नजर आईं और नीता अंबानी भारतीय पारंपरिक ड्रेस में दिखाई दी।
वहीं मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी बेहतरीन अवतार में नजर आईं और उन्होंने होली के रंगों से मैच करता हुआ गाउन पहना। इसी के साथ और भी कई स्टार्स नजर आए जो बेहतरीन रहे।