यस बैंक को लेकर किए ऐलान से दुखी हैं पायल रोहतगी, कहा- ‘2 करोड़ रुपए फंसे है’

बीते दिनों ही आरबीआई ने यस बैंक को लेकर बहुत बड़ा ऐलान किया है जिससे लाखों लोग मुश्किल में फंस गए हैं. इसी मुश्किल में फंसे लोगों की लिस्ट में नाम फिल्म और टीवी अभिनेत्री पायल रोहतगी के पिता शशांक रोहतगी का भी शामिल है. जी हाँ, अहमदाबाद के सुभाष चौक यस बैंक ब्रांच में उनके तकरीबन दो करोड़ रुपये अटक गए हैं और इसे लेकर पायल बहुत दुःखी हैं. हाल ही में अहमदाबाद में एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान पायल रोहतगी ने बताया कि, ‘उनके पिता ने 11 साल पहले गुड़गांव में यस बैंक में अपना अकाउंट खुलवाया था और सात साल पहले इसे अहमदाबाद के उसी बैंक के ब्रांच में ट्रांसफर कराया था. रिटायरमेंट के बाद अहमदाबाद में रह रहे 70 वर्षीय शशांक रोहतगी पिछले कुछ सालों से कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं.’

इसी के साथ पायल ने बताया कि ये खबर उनके पिता के लिए काफी बुरी है क्योंकि वे बीमारियों का इलाज करा रहे हैं और अब उन्हें पैसे निकालने में और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इसी के साथ आगे पायल ने अपनी बात में यह भी बताया कि, ‘हाल ही में उनके पिता ने बैंक से सारे पैसे निकालकर किसी अन्य बैंक में जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. लेकिनर इससे पहले कि वे यस बैंक जाकर चेक हासिल करते, आरबीआई द्वारा किए गए ऐलान ने बड़ी मुसीबत पैदा कर दी.’ वैसे पायल कई बार अपने विवादित बयान के कारण चर्चाओं का हिस्सा बनी रहीं हैं.

हाल ही में उन्होंने कहा कि, ‘उनके पिता काफी समय से यस बैंक में चल रहीं समस्याओं के बारे में सुन रहे थे और किसी अन्य बैंक में अपना खाता ट्रांफसर कराने को इच्छुक थे. मगर बैंक की तरफ से हमेशा से ही उन्हें तसल्ली दी गई और कहा गया कि अब स्थिति पर काबू पा लिया गया है और कुछ भी गड़बड़ नहीं होगा.’ वैसे पायल कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ चुकीं हैं और उन्हें लगातार ट्रोल होते हुए भी आप सभी ने देखा ही होगा.