Coronavirus cases in India: देश में कोविड-19 के आए 13 नए मामले, संख्या हुई 73

नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले सामने आने के साथ ही पॉज़िटिव मरीजों की संख्या 73 हो गई है। दुनियां के सभी देशों के नागरिकों के भारत प्रवेश पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। यानी किसी भी देश के नागरिक को 15 अप्रैल तक भारत आने का वीजा नहीं दिया जाएगा।

13 पॉजिटिव मरीजों में से 10 उत्तर प्रदेश, 01 तेलंगाना, 01 राजस्थान और 01 जम्मू कश्मीर का है। विश्व स्वाथ्य संगठन (डब्लूएचओ) द्वारा कोविड-19 (नोवल कोरोना वायरस) से फैलने वाली बीमारी को ‘वैश्विक महामारी’ घोषित करने के बाद अमेरिका ने ब्रिटेन को छोड़कर दुनियां के तमाम देशों के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं।

दरअसल, दुनियां में 4600 से ज्यादा लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं और अभीतक इस बीमारी की दवा भी नहीं खोजी जा सकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक लोगों को साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए और थोड़ी-थोड़ी देर बाद सैनिटाइजर या साबुन से हाथ साफ करना चाहिए। सर्दी, खांसी,जुकाम होने की स्थिति में लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। क्योंकि खांसने या छींकने के दौरान निकलने वाले ड्रॉपलेट्स (तरल बूंदों) से व्यक्ति को संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है। लिहाजा सावधानी बरतें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक