भोपाल । मध्यप्रदेश की सियासत में इन दिनों भूचाल मचा हुआ है। सिंधिया के पाला बदलने के बाद उनके समर्थक विधायकों और मंत्रियों ने भी बगावत कर दी। कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल छाने और विधायकों की टूट-फूट के बाद कांग्रेस ने अपने बाकी विधायकों को जयपुर के रिजॉर्ट में भेज दिया है। इस दौरान रिजॉर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक प्रदेश की सियासी उठापटक को भूल कर राजस्थानी लोकनृत्य पर ठुमके लगाते दिख रहे हैं।
डांस चालू आहे.. जयपुर के रिज़ॉर्ट में डांसरों संग कांग्रेस के विधायक ठुमके लगा रहे हैं. मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बचे या नहीं लेकिन अशोक गहलोत की सरकार मेहमानों का खूब ख़्याल रख रही है pic.twitter.com/TQ2nzAq6Vg
— पंकज झा (@pankajjha_) March 12, 2020
प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस ने अपने विधायकों को जयपुर ब्यूना विस्टा रिसॉर्ट और ट्री हाउस रिसॉर्ट में शिफ्ट किया है। अब यह दोनों रिसोर्ट प्रदेश कांग्रेस का प्रमुख केंद्र बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ही रिसॉर्ट में लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं। बुधवार रात यहां विधायकों के मनोरंजन के लिए कालबेलिया नृत्य कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें विधायक चिंतामुक्त होकर राजस्थानी लोकनृत्य पर का आनंद लेते हुए नाचते गाते नजर आ रहे हैं। विधायकों का ठुमका लगाते हुए विडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि राजस्थान सरकार द्वारा विधायकों के मनोरंजन के लिए यह व्यवस्था की गई है, ताकि विधायक तनावमुक्त रहकर फ्लोर टेस्ट और राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग कर सके।