
नई दिल्ली । कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार ने सोमवार को कई महत्वपूर्ण फैसल लिये हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि बीते 04 दिनों में कोरोना वायरस के एक भी केस सामने नहीं आये हैं। दिल्ली में मोबाइल वॉशबेसिन का इंतजाम किया जाएगा। सार्वजनिक जगहों पर हाथ धोने की व्यवस्था की जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अगले आदेश तक सभी नाइट क्लब, पब, जिम और स्पा बंद रहेंगे। 50 से ज़्यादा लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी लगायी गयी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक सभा करने से बचें।
कोरोना : संसद के प्रवेश द्वार पर भी हो रही थर्मल स्कैनिंग
नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.)। संसद भवन में भी कोविड-19 (कोरोना वायरस) बीमारी के प्रकोप से बचने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संसद भवन के प्रवेश द्वार पर इस संक्रामक रोग की जांच के लिए थर्मल स्कैनिंग की जा रही है।
सोमवार को संसद भवन परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर लोगों की नियमित सुरक्षा जांच के अलावा थर्मल स्कैनिंग भी शुरू कर दी गई। कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए परिसर में भी दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही परिसर में प्रवेश से पहले सभी की जांच की जा रही है।
सरकार ने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए इसे महामारी घोषित किया है। विदेशियों के आगमन पर रोक लगा दी गई है। राज्य सरकारों ने भी अपने स्तर पर स्कूल-कॉलेजों को भी बंद करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा सरकार इस संक्रामक रोग के प्रकोप से बचने के लिए जागरुकता अभियान भी चला रही है।