
मोदी सरकार के राज में आधार कार्ड का बोलबाला हो गया है. जिसे देखो और जहां देखो आधार कार्ड ले हर चीज लिंक कराने के बारे में जानकारी देता फिर रहा है. ये सच भी है कि देश में रहना है तो आधार कार्ड दिखाओ और देश के बाहर रहना है तो पासपोर्ट दिखाओ. इनके बिना दुनिया में कोई आपको जीने भी नहीं देगा. हम बात उन सितारों की कर रहे हैं जो स्क्रीन पर जितने स्टाइलिश और खूबसूरत दिखते हैं वे अपने आधार कार्ड और पासपोर्ट में उतने ही अजीब और सीधे दिखते हैं.
1. रितेश देशमुख

बॉलीवुड के क्यूट और चॉकलेटी ब्वॉय रितेश देशमुख की फैन फॉलोविंग बहुत है उनमें सबसे ज्यादा फीमेल शामिल हैं. इंटरनेट पर रितेश की कई क्यूट तस्वीरें शामिल हैं लेकिन अगर आपने इनकी ये आधार कार्ड वाली तस्वीर देख ली तो आपको भी लगेगा, ये तो आम आदमी जैसा ही है. साधारण तस्वीरों में हर कोई सेलिब्रिटी नहीं लग सकता.
2. प्रभास

भारतीय सिनेमा के बाहुबली को कौन नहीं जानता, इनकी फीमेल फैन फॉलोविंग बहुत ज्यादा है. प्रभास के फैंस पहले साउथ में ही थे लेकिन फिल्म बाहुबली के बाद इनकी पॉपुलैरिटी पूरी दुनिया में फैल गई है. हाल ही में प्रभास के आधार कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई और आते ही आग की तरह फैलकर वायरल हो गई. हैंडमस और मस्कुलर लुक में नजर आने वाले प्रभास अपने आधार कार्ड में कुछ ऐसे नजर आ रहे हैं कि आपको देखकर हंसी आ जाएगी.
3. शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपने चार्मिंग पर्सनैलिटी और अंदाज से लोगों का दिल खूब जीतते हैं. इसके साथ ही उनकी क्यूट मुस्कुराहट और डिंपल की बहुत सी लड़कियां दीवानी हैं. शाहरुख के फैंस सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है. शाहरुख अपनी पर्सनैलिटी की वजह से लोगों के दिलों पर राज करते हैं लेकिन अगर किंग खान की पासपोर्ट की तस्वीर सामने आ जाए तो आप क्य कहेंगे ये हमें भी नहीं पता.
4. ऐश्वर्या राय बच्चन

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बच्चन परिवार की बहु और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती 40 साल पार कर जाने के बाद बरकरार है. ऐश अपनी हॉटनेस को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐश्वर्या ने अपनी खूबसूरती के दम पर मिस इंडिया और फिर मिस वर्ल्ड का ताज पहनकर पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन किया. आज भी ऐश की खूबसूरती के चर्चे आम हैं लेकिन अगर हम बात इनके पासपोर्ट में लगी तस्वीर की करें तो वो बहुत अलग है.
5. कंगना रनौत

बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. कंगना हमेशा ही बेहद ग्लैमरस लगती हैं. कंगना की खूबसूरती को देखते हुए हर कोई उन्हें क्वीन ही मानता हैं, लेकिन अपने पासपोर्ट में कंगना एकदम बच्ची लग रही हैं.