
कोरोना वायरस से लड़ने के लिये पूरा मनोरंजन जगत एकजुट दिख रहा है, कई सितारों ने पीएम रिलीज फंड में दान दिया है, स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा से लेकर कई सितारों ने पैसे दिये हैं, कपिल ने ट्वीट कर लिखा, ये समय एक साथ खड़े होने का है, जिनको हमारी जरुरत है, कोरोना से लड़ने के लिये मैं पीएम रिलीफ फंड के लिये 50 लाख रुपये दे रहा हूं, सभी से विनती है कि घर पर ही रहें।
It's time to stand together with the ones who need us. Contributing Rs.50 lakhs to the PM relief fund towards the #fightagainstcorona. Request everyone to #stayhome #staysafe #jaihind #PMrelieffund @narendramodi 🙏 🇮🇳
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 26, 2020
पवन ने दिये 1 करोड़
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार पवन कल्याण ने भी दान देने का ऐलान किया है, उन्होने ट्विटर पर लिखा, मैं पीएम रिलीफ फंड के लिये 1 करोड़ रुपये डोनेट कर रहा हूं,

पीएम मोदी जी की इंस्पायरिंग लीडरशिप कोरोना महामारी से निकाल लाएगा।
In these crucial times, every contribution can help immensely! Join in, in this people's movement by donating your bit at – https://t.co/SmSIkZQwSE#iStandWithHumanity 🙏🏻❤ pic.twitter.com/743YiYbqoN
— Ektaa R Kapoor (@EktaaRKapoor) March 26, 2020
रामचरण ने दिये 70 लाख
साउथ फिल्मों के एक्टर रामचरण ने भी 70 लाख रुपये दान करने का ऐलान किया है, इनके अलावा फिल्ममेकर और टीवी क्वीन एकता कपूर ने लिखा, इस क्रिटिकल समनय में हर योगदान बेहद मदद कर सकता है, थोड़ा दान करके इस जन आंदोलन में शामिल हों।
In times like these, we need to step up for the ones in need. I’m happy to contribute for this humanitarian cause. And guys whoever can help, you all can also contribute online – https://t.co/TRmxFSYZtF#iStandWithHumanity#ArtOfLiving#BMC#StayHomeStaySafe pic.twitter.com/Q2bygbLIRN
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) March 26, 2020
इन्होने भी किया सहयोग
कियारा आडवाणी, भूमि पेडनेकर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी इसका सपोर्ट किया है, उन्होने ट्वीट कर सभी को सहयोग करने के लिये कहा है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर अभियान चल रहा है, लोग जरुरतमंदों की मदद करने के लिये रह रहे हैं, खुद पीएम मोदी ने भी लोगों से अपील की थी, कि इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद करें।