
लखनऊ । बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर देवेश कुमार व उनके शोध छात्रों नरेंद्र कुमार और अनामिका शुक्ला ने एक प्रेस नोट जारी कर दावा किया है कि तुलसी, लहसुन के अर्क का मिश्रण कोरोना वायरस का उपचार बन सकता है।

प्रोफेसर देवेश कुमार ने बताया कि आणविक प्रतिरूपण (मॉलिक्यूलर मॉडलिंग) तकनीक के माध्यम से यह पाया है कि लहसुन व तुलसी के तत्व आपस में मिलकर एक कंपोजिट पदार्थ बनाते हैं, जो कोरोनावायरस के प्रजनन प्रोटीन से परिबद्ध कांपलेक्स बनाकर उसे निष्क्रिय कर सकता है। जिसके परिणामस्वरूप कोरोनावायरस का पुनरुत्पादन बाधित हो सकता है।
उन्होंने बताया कि तुलसी के स्थान पर दालचीनी, अदरक, लौंग का प्रयोग किया जा सकता है क्योंकि तुलसी में प्राप्त तत्व दालचीनी, अदरक और लौंग में भी पाए जाते हैं। दालचीनी, अदरक, तुलसी, लहसुन और लौंग शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में बेहद उपयोगी हैं।