हर दिन फूंकता था एक पैकेट सिगरेट, फेफड़े देख सन्न गए डॉक्टर, डराता है ये VIDEO

आज की दुनिया में कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जिन पर भरोसा करना नामुमकिन सा  होता है. मगर जब सामने आती है तो होश तक उड़ जाते है. ऐसा ही कुछ आज हम आपको बताने जा रहे जिसे जानकर आपके रौंगटे खड़े हो जायेंगे.

ये मामला चीन से सामने आया है जहाँ डॉक्टरों ने एक रोगी के मरने के बाद उसके फेफड़ों को शरीर से जब बाहर निकाला तो उनके होश उड़ गए. बता दे करीब 30 सालों से धूम्रपान की वजह से मृत व्यक्ति का पूरा फेफड़ा गुलाबी से काला पड़ चुका था और उसमें सिर्फ टार ही टार जमा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृत शख्स रोजाना करीब एक डिब्बी सिगरेट पीटा था. डॉक्टरों ने जब उसके फेफड़ों को देखा तो वो भी सकते में आ गए.

जब चीन में डॉक्टरों ने उस बीमार शख्स की मौत के बाद शरीर से फेफड़े को बाहर निकाला तो गुलाबी होने के बजाय पूरा फेफड़ा चारकोल जैसा काला बन चुका था जो 30 सालो से सिगरेट पीने की वजह से हुआ चुका था. अब उस काले फेफड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

देखे VIDEO

सर्जनों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर 25 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इसे अस्पताल ने कैप्शन के साथ अपलोड किया था: ‘क्या आप अभी भी धूम्रपान करने की हिम्मत रखते हैं?’

सोशल मीडिया यूजर्स काले फेफड़े का यह वास्तविक वीडियो सामने आने के बाद इसे ‘सबसे अच्छा धूम्रपान विरोधी विज्ञापन’ करार दे रहे हैं.