यूपी: लॉकडाउन का 9वां दिन : नोएडा जिलाधिकारी के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी को भी हटाया गया

लखनऊ. देश में सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में कारोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। यूपी में अब तक 116 लोग संक्रमित मिले हैं, इनमें सबसे ज्यादा 45 मरीज नोएडा में हैं। यहां पर संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच प्रशासनिक लापरवाही की बात सामने आने के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारियों पर कार्रवाई जारी है। डीएम बीएन सिंह के बाद बुधवार देर रात राज्य सरकार ने जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) अनुराग भार्गव को भी हटा दिया है। उनकी जगह एपी चतुर्वेदी को नया सीएमओ बनाया गया है।

कोरोनावायरस के प्रसार के खिलाफ संयुक्त प्रयासों को जारी रखते हुए, यूपीएसआरटीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सीएसआर के जिम्मेदारी के तहत हमारे सुरक्षा बलों (पुलिस और होमगार्ड) को “सुरक्षा उपकरण किट” (1000 फेस मास्क, 1000 दस्ताने और 1000 हैंड सैनिटाइज़र) दान किए। यह सुरक्षा किट पुलिस कमिश्नर कार्यालय में एमडी यूपीएसआरटीसी डॉ. राज शेखर द्वारा लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे को नवीन अरोड़ा, ज्वाइंट सीपी और आशुतोष गौड़, एमडी यूपीएसआरटीसी के कर्मचारी अधिकारी की मौजूदगी में सौंपी गई।

लखनऊ: विदेशी नागरिकों के बारे में जानकारी छुपाने वाले मौलवियों के खिलाफ केस 

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले धार्मिक जलसे में शामिल होने वाले विदेशियों को वापस भेजने के लिए लखनऊ पुलिस ने दूतावासों को सूचित किया है। इस बीच लखनऊ में 23 विदेशी नागरिकों को छुपाने के आरोप में कुछ स्थानीय मौलवियों के खिलाफ भी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने और विदेशी नागरिकों की जानकारी छुपाने के आरोप में केस दर्ज कराया गया है। कैसरबाग के अमीनाबाद मरकज मस्जिद में जमातियों को रखने के मामले में मरकज में जमात के व्यवस्थापक अली हसन पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। मरकज में जमात में शामिल होने आए किर्गिस्तान से 6 विदेशियों पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है। धारा 188, धारा 3 महामारी अधिनियम, (3) पासपोर्ट अधिनियम और 14C विदेशी अधिनियम के तहत कैसरबाग पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

मुरादाबाद:  13 लोगों को बरवालन मस्जिद से पकड़ा गया 

दिल्ली के निजामुददीन में आयोजित तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल होने वाले 13 लोगों को जिले के बरवालन मस्जिद से पकड़ा गया है। सभी लोग दिल्ली में हुए जलसे में शामिल होने के बाद यहां पहुंचे थे। एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि सभी लोग असम के हैं। उन्हें क्वारैंटाइन किया गया है।

बिजनौर; राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को भूली भीड़

बिजनौर में बुधवार को रॉशन के वितरण के दौरान जमकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन जिले की नगीना सीट से सपा के विधायक मनोज पारस ने किया था। हालांकि विधायक ने कहा कि राशन के वितरण के दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन की पुरी व्यवस्था की थी लेकिन अचानक ही काफी संख्या में लोग वहां एकत्र हो गए, जिससे स्थिति बिगड़ गई।

शाहजहांपुर; विहिप के पदाधिकारी ने जमातियों की सूचना देने वालों को इनाम देने की घोषणा की

विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री राजेश अवस्थी ने ऐसे लोगों को इनाम देने का ऐलान किया है जो तब्लीगी समाज से जुडे़ लोगों का नाम बताएंगे।  एक नाम और का पता बताने पर 10 हज़ार का इनाम दिया जाएगा। शाहजहांपुर में जमात से जुड़े कई लोगों के मौजूद होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन मदरसों में उनकी तलाश कर रही है।

हरदोई: निजामुद्दीन मरकज में हुए जलसे में शामिल 11 जमाती पकड़े गए

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए जलसे में हरदोई से शामिल हुए 11 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। उन्हें यहां के एक लोकल मदरसा से पकड़ा गया है। एसपी पूर्वी कुमार ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि सभी 11 लोगों को क्वारैंनटाइन किया गया है। उन्हें 14 दिनों तक अलग रखा जाएगा।

मुजफफरनगर: गश्ती के दौरान पुलिस टीम पर हुआ हमला 
लॉकडाउन के दौरान जिले के मोरना में पुलिस के गश्ती पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है।  पुलिस का कहना है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा पुलिस पर उस समय हमला किया गया जब वो लॉकडाउन का पालन कराने के लिए गश्त कर रहे थे। हालांकि, इसमें किसी को चोट नहीं आई है। पुलिस का कहना है- सभी को चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।