
नई दिल्ली । कोविड-19 से देश में मरने वालों की संख्या 41 से बढ़कर 50 हो गई हैं। वहीं कोरोना के मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। खासकर महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना के मामले कई गुणा रफ्तार से बढ़े हैं। गुरुवार को मरीजों की संख्या 1965 पर जा पहुंची हैं। इनमें 51 मरीज विदेशी भी हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है कि कोरोना के 151 मरीज स्वस्थ्य हो कर घर वापस भेजे जा चुके हैं।
उधर, महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 13 हो गई है। यहां कोरोना के दोगुनी रफ्तार से बढ़े हैं। अब तक यहां 335 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, तमिलनाडु में भी करोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। यहां अब तक 234 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना से अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा देश के दो और राज्य कोरोना के चपेट में आ गए हैं। झारखंड और असम में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। यहां कोरोना के एक एक मामले सामने आएं हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब देश के 29 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।
कोरोना के मरीजों की संख्या राज्यों में इस तरह है-
अंडमान और निकोबार- 10, आंध्रप्रदेश में 86, असम- 1,बिहार-23, छत्तीसगढ़-9, दिल्ली – 152, गोवा -5, गुजरात-82, हरियाणा-43, हिमाचल प्रदेश-3, झारखंड-1, कर्नाटक- 110, केरल -265, मध्यप्रदेश- 99, महाराष्ट्र- 335, मणिपुर-1, मिजोरम-1, ओडिशा-4, पुदुचेरी-3, पंजाब-46, राजस्थान-108, तमिलनाडु- 234, तेलंगाना- 96, चंडीगढ़-16, जम्मू और कश्मीर-62, लद्दाख-13, उत्तरप्रदेश में 113, उत्तराखंड -7, पश्चिम बंगाल-37 मामले की पुष्टि हो चुकी है। यानि देश में 1965 मामले सामने आचुके हैं, इनमें 51 विदेशी लोग भी हैं जो कोरोना से संक्रमित हैं।
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों आंकड़ा पहुंचा 129
जयपुर । राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी बढ़ रही है। पिछले चार दिनों में प्रदेश में 70 नये मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। गुरुवार सुबह जोधपुर और झुंझुनू में एक- एक व जयपुर के रामगंज में 7 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। झुंझुनू में मिला रोगी तब्लीगी जमात से आया था। इनके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 120 से बढ़कर 129 हो गई है।
राजस्थान में सबसे ज्यादा चिंता दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी मरकज से आए करीब 538 लोगों ने बढ़ाई है। इनमें से 12 व्यक्ति संक्रमित मिले चुके हैं। जयपुर की घनी आबादी वाले रामगंज क्षेत्र में गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में 7 और नये संक्रमित मिले हैं। अब अकेले रामगंज में ही संक्रमितों की संख्या बढकर 33 और जयपुर में 41 हो गई है। रामगंज क्षेत्र में संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका के बीच प्रशासन ने पूरे परकोटा क्षेत्र को सील कर रखा है। डोर टू डोर सर्वे चल रहा है और सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। ड्रोन की मदद से इलाके में निगरानी की जा रही है।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार गुरुवार सुबह रामगंज में जिन 7 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह सभी व्यक्ति सबसे पहले संक्रमित मिले युवक से संक्रमित हुए अन्य लोगों के नजदीकी है। इन्होंने अब तक 17 लोगों को संक्रमित किया है। इससे फिर साबित होता है कि अलग रहकर सामाजिक दूरी बनाकर ही कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में बुधवार को तब्लीगी जमात के 11 लोगों सहित 27 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। तब्लीगी जमात के 4 व्यक्ति टोंक और 7 चूरू जिले में संक्रमित मिले थे। वहीं जयपुर में 13 और जोधपुर में दो मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जोधपुर में संक्रमित मिले बुजुर्ग की ट्रेवल हिस्ट्री सामने नहीं आई, ना ही वह किसी संक्रमित मरीज के सम्पर्क में था। इस संबंध में जांच की जा रही है। वृद्ध को मथुरादास माथुर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। एक अन्य वृद्ध महिला में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी। महिला ईरान से जोधपुर एयरलिफ्ट कर लाए गए भारतीय दल में शामिल थीं।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार सुबह तक राजस्थान के 12 जिलों में कुल 129 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर और जैसलमेर लाए गए 18 भारतीय नागरिक भी शामिल है। राज्य में इससे पहले एक ही दिन में सोमवार को 20 और मंगलवार को 14 मरीज कोरोना संक्रमित मिले थे। अब प्रदेश के भीलवाड़ा में 26, झुंझुनूं में 9, जयपुर में 41, प्रतापगढ़ में 2, जोधपुर में 9, डूंगरपुर में 3, अजमेर में 5, पाली, सीकर व अलवर में 1-1, टोंक में 4 तथा चूरू में 7 रोगी है। प्रदेश के कुल 6 हजार 557 नमूनों में से 111 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 6 हजार 279 नमूनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं 167 नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। राजस्थान के 111 संक्रमितों में 2 इटालियन नागरिक है। जबकि, ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर और जैसलमेर लाए गए भारतीयों में 18 व्यक्ति कोरोना संक्रमित है।