
हम आज आपको वो सच बताने जा रहे हैं जिसे कैटरीना ने खुद से स्वीकार किया है। सलमान और कटरीना हमेशा ही चर्चे में बने रहते हैं हम सभी ये जानते हैं कि बॉलीवुड में लाने का सारा श्रेय सलमान को जाता है। कुछ दिनों पहले सलमान और कटरीना को लेकर काफी चर्चा भी होती थी, लेकिन कैटरीना की ज़िन्दगी में रणबीर कपूर की एंट्री होने के बाद सब खत्म हो गया।
अब एक इंटरव्यू में कैटरीना ने सलमान के साथ अपने रिलेशन को लेकर कई राज खोले हैं। उन्होंने ये भी बताया कि सलमान हमेशा उनके मेंटर की तरह उनके साथ मौजूद रहे। इस इंटरव्यू में उनसे सवाल पूछा गया कि सलमान के साथ उनके बेस्ट और सबसे बुरे पल कौन-से थे, तो कटरीना ने जिस पल के बारे में बताया वो सच में होश उड़ा देने वाला था।
कैटरीना ने जवाब में बताया कि ‘सलमान हमेशा मुझपर भरोसा करते थें। ये तब की बात है जब मैं ‘साया’ में काम कर रही थी और उस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बासु थें, जॉन अब्राहम उस फिल्म के मेन हीरो थे और मैं सिर्फ एक हिस्सा थी। मेरा सीन एक साइलेंट शॉट था जिसके लिए मुझे एक रात बुलाया गया और उसमें मुझे भूत की भूमिका करनी थी।
2 दिन शूट करने के बाद मुझसे कहा गया कि मुझे फिल्म से निकाल दिया गया है। मुझे बहुत दुख हुआ और मैं कमरे से निकलकर खुब रोने लगी। मेरी आंखें सूज गई थीं।’जब मैं रो रही थी और सलमान हंसे जा रहे थे। मुझे लगा वो कितने बुरे हैं मुझे मेरी पहली फिल्म से बाहर निकाल दिया गया और वह हंस रहे हैं?
उसके कुछ देर बाद वो शांत हुए और मुझे दिलासा दिया उन्होंने कहा, तुम समझती नहीं हो, यह कोई बड़ी बात नहीं है। मुझे पता है तुम कितना आगे जाओगी, ऐसी चीज़ें होती रहती हैं। ऐसा क्यों होता है, मैं नहीं कह सकता पर तुम आगे खुद देखोगी कि ये आम बातें हैं। बस अपना फोकस बनाए रखो और कड़ी मेहनत करो।