PM मोदी कल सुबह 9 बजे देशवासियों के नाम देंगे वीडियो संदेश

National

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी है कि वह कल यानी 3 अप्रैल को सुबह 9 बजे देशवासियों के लिए एक वीडियो संदेश जारी करेंगे. इससे पहले आज यानी 2 अप्रैल को सभी राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ देश में कोरोना संक्रमण के कारण उत्‍पन्‍न हो रही स्थितियों और लॉकडाउन पर चर्चा की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को रोकने के उपायों सहित इससे जुड़े मुद्दों पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की और स्पष्ट किया कि पूरे देश का साझा लक्ष्य जीवन का न्यूनतम नुकसान सुनिश्चित करना है. गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी.

प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये संवाद में कहा कि लॉकडाउन (बंद) समाप्त होने के बाद आबादी के फिर से घर से बाहर निकलने को ध्यान में रखते हुए राज्यों और केंद्र को एक रणनीति तैयार करनी चाहिए. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में समन्वित प्रयासों की जरूरत को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, जिला स्तर पर इस उद्देश्य के लिए आपदा प्रबंधन समूह बनाया जाना चाहिए. इसके साथ ही जिला निगरानी अधिकारियों को नियुक्त किये जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना संबंधी आंकड़े मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं से ही लिये जाने चाहिए. इससे जिला, राज्य और केंद्र स्तर पर आंकड़ों में एकरूपता आएगी.