ज्योतिष से जानिए पीएम मोदी के दीपक, मोमबत्ति या मोबाइल टॉर्च जलाने के पीछे का राज

भारतीय संस्कृति की परंपराओं में दीपक का महत्व बहुत है भारतीय संस्कृति की गरमा अपार है संस्कृति में आदिकाल से ऐसी परंपराएं देश में चली आ रही है जिसके पीछे तांत्रिक महत्व एवं वैज्ञानिक रहस्य छिपा है. वास्तु शास्त्र में दीपक जलाने या उसे अपने घर में रखने के कई नियम हैं

दीपक की लौ किस दिशा में होनी चाहिए वास्तु शास्त्र में इसकी पर्याप्त जानकारी मिलती है| अपने इष्ट देवता या देवी या कुलदेवी को प्रसन्न करने के लिए हिंदू धर्म रीति रिवाज को पूरा करने के अपने अपने विधि विधान भी है हिंदू धर्म में खासकर यह बात महत्त्व रखती है कोई भी पूजा तब तक सफल नहीं मानी जाती है तब तक उसका पूर्ण रूप से विधि-विधान ना हो

दीपों का त्योहार दिवाली भी दीपक जलाकर ही की जाती है ऐसा नहीं है कि सिर्फ दिवाली को ही दीपक जलाया जाता है दीपक की लौ सिर्फ रोशनी की प्रतीक नहीं है बल्कि वह अज्ञानता के अंधकार को हटाकर ज्ञान के प्रकाश से जीवन को रोशन करती है दरिद्रता के तिमिर का नाश और खुशियों से जीवन भर देती है

कुल मिलाकर दीपक या दिया जलाना हर शुभ अवसर पर एक अनिवार्य परंपरा माना जाता है इसलिये दीपक की लौ सही दिशा में अवश्य होनी चाहिये।।

दीपावली के पर्व के निमित्त लक्ष्मीपूजन में अमावस्या की अन्धेरी रात में दीपक जलाने के पीछे भी यही उद्देश्य छिपा हुआ है। घर में तुलसी के क्यारे के पास भी दीपक जलाये जाते हैं। किसी भी नयें कार्य की शुरूआत भी दीपक जलाने से ही होती है। अच्छे संस्कारी पुत्र को भी कुल-दीपक कहा जाता है। अपने वेद और शास्त्र भी हमें यही शिक्षा देते हैं- हे परमात्मा! अंधकार से प्रकाश की ओर, मृत्यु से अमरता की ओर हमें ले चलो। ज्योत से ज्योत जगाओ इस आरती के पीछे भी यही भाव रहा है। यह है भारतीय संस्कृति की गरिमा।

ज्योतिष में दीपक के प्रकार 5 april 2020 प्रदोष– दीपक अनेक प्रकार के होते हैं. जैसे – चाँदी के दीपक, मिटटी के दीपक, लोहे के दीपक, ताम्बे के दीपक, पीतल की धातु से बने हुए दीपक तथा आटे से बनाए हुए दीपक |

जानिए 5 april 2020 प्रदोष किन दिशाओं में दीपक जलाना चाहिए

  1. ज्योतिष में दीपक की लौ पूर्व दिशा की ओर रखने से मनुष्य की आयु में वृद्धि होती है
  2. पश्चिम दिशा की ओर दीपक की लौ रखने से दुख बढ़ता है
  3. उत्तर दिशा की ओर दीपक की लौ रखने से धन लाभ के योग बनते हैं
  4. दक्षिण दिशा की ओर दीपक की लौ रखने से हानि होती है यह हानि विद्या धन के रूप में हो सकती है
  5. तथा बुरे सपनों का डर रहता है रात्रि सोने से पहले हनुमान जी के पंचमुखी शुरू के आगे दीपक जलाएं और चालीसा का पाठ करें
  6. अपने घर के मंदिर की उत्तर दिशा में धन देवता कुबेर का स्वरूप स्थापित करें ऐसा करने से पैसों से संबंधित समस्याएं दूर होती है
  7. घर और कार्यस्थान पर श्री गणेश भगवान का स्वरूप स्थापित करें। दिन का आरंभ उनके आगे दीपक लगा कर करें।
  8. राम दरबार के आगे प्रतिदिन दीपक लगाने से परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।

जानिए ज्योतिष में दीपक जलाने के लाभ 5 april 2020

अगर आपके जीवन में कष्ट हैं तो भिन्न भिन्न प्रकार के दीपक जला कर उनसे मुक्ति पा सकते हैं

  1. शत्रुओं ‘corona’ को नष्ट करने के लिए तथा किसी भी आपत्ति के निवारण के लिए मध्य से ऊपर की ओर उठे हुए दीपक का प्रयोग जलाने के लिए करना चाहिए.
  2. आपके ग्रहों पर दीपक जलाने का असर होता है कुंडली के अनुसार आपका शनि ग्रह कमजोर है तो पीपल के नीचे तेल का दीपक या शनि मंदिर में जाकर तेल का दीपक और काले उर्द चढ़ाएं
  3. अगर आपकी कुंडली में सूर का असर खराब है तो आप रोजाना सरसों के तेल का दीपक जलाएं और ओम सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें
  4. अगर आपकी कुंडली में राहु और केतु दोनों ग्रहों की दशा विपरीत है तो आप प्रतिदिन मंदिर में जाकर अलसी के तेल का दीपक जलाएं ऐसा करने से राहु और केतु ग्रह शांत हो जाएंगे
  5. अगर आपके शत्रु हानि पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं तो प्रतिदिन भैरव जी के सामने सरसों का तेल का दीपक जलाएं शत्रु कई प्रकार के हो सकते हैं यह एक कोरोनावायरस को लेकर हमने उल्लेख किया है
  6. इष्ट सिद्धि के लिए तथा ज्ञान प्राप्त करने के लिए एक गहरा और गोल दीपक प्रज्वलित करना चाहिए.