नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( coronavirus ) के बढ़ते खतरे के बीच पीएम मोदी ने 5 अप्रैल को सभी से दीया जलाने की अपील की थी। इस अपील के साथ ही पीएम मोदी ( pm modi ) ने ये भी हिदायत दी थी कि कोई भी घरों से बाहर ना आए और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करे। लेकिन पीएम मोदी की इस नसीहत को खुद उन्हीं की पार्टी के नेता ही गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
Go back go back,
China virus go back. 😁😂Is it Simon commission to go back? 😂
A cartoon, loner BJP MLA Raja Singh from Telangana 😁
— Santosh Addagulla (@santoshspeed) April 5, 2020
ताली, थाली पीटने के बाद अब 9बजे 9 मिनट दीया जलाने वाले पीएम मोदी के आह्वान को तेलंगाना के बीजेपी विधायक ने प्रचार और प्रसार का तरीका बना डाला। अति उत्साह में इन महाशय ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ा डालीं।
5 अप्रैल की रात 9 बजे पूरा देश उस पल का गवाह बना जिसके लिए पिछले दो दिन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपील कर रहे थे। लेकिन तेलंगाना में बीजेपी के विधायक राजा सिंह को पीएम मोदी के दीप जलाने या रोशन करने की अपील तो सुनाई दी लेकिन वे सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पीएम की नसीहत को शायद सुन ही नहीं पाए, या फिर इस नसीहत को ताक पर रखकर सड़कों पर निकल पड़े।
रात 9 बजे तेलंगाना के बीजेपी विधायक राजा सिंह अपने समर्थकों के साथ हाथों में मशाल लेकर सड़कों पर उतर गए।
इतना ही नहीं राजा सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मशाल जुलूस निकाला और ‘गो बैक चीनी वायरस’ के नारे भी लगाए।
लेकिन इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की उस नसीहत की ही धज्जियां उड़ी दीं, जिसमें पीएम ने कहा था कि लोग दीया और कैंडल जलाएं लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
विधायक राजा सिंह इतने उत्साहित दिखे कि उन्होंने लॉकडाउन का ही मखौल उड़ा डाला। यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहत को भी नजरअंदाज कर दिया। जहां पीएम के एक आह्वान पर पूरा देश घरों में कैद है वहीं राजा सिंह जैसे कुछ लोग घातक कोरोना वायरस जैसी महामारी को भी गंभीरता से ना लेकर शर्मिंदा कर रहे हैं।
