सनी का ‘ढाई किलो का हाथ’ वाला डायलॉग ऐसे बोलीं सनी कि..देखें VIDEO

सनी लियोनी ने हाल ही में एक कार्यक्रम में सनी देओल का लोकप्रिय डायलॉग ‘ढाई किलो का हाथ’ बोलकर दर्शकों को इम्प्रेस किया हैं। सनी लियोनी के वीडियो को सोशल मीडिया पर एक पापाराजी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं। सनी लियोनी कहती है, ‘ये ढाई किलो का हाथ जब किसी पर पड़ता है, तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता हैl’

सनी के डायलॉग बोलते ही दर्शकों ने हंसी और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका अभिवादन किया।

आपको याद दिला दें कि इस साल की शुरुआत में एक समाचार एंकर ने लोकसभा चुनाव की मतगणना के कवरेज दौरान सनी देओल के बजाय सनी लियोनी का नाम उन्होंने लिया। इसके बाद कई मीम और चुटकुले एंकर और सनी के बने थे और वायरल हुए थे।

सनी लियोनी खुद वह इस गलतफहमी का मजा लेती नजर आईं और वायरल क्लिप के जवाब में उन्होंने ट्वीट किया, ‘कितने वोट से?’

वैसे सनी लियोनी इन दिनों रणविजय सिंह के साथ MTV Splitsvilla रियलिटी शो के होस्ट के तौर पर नजर आ रहीं है। यह शो का 12 वां सीजन है।

वह जल्द ही रिलीज़ होने वाली वेब-सीरीज़ रागिनी एमएमएस रिटर्न्स सीज़न में एक स्पेशल सॉंग ‘हैलो जी’ में नजर आएंगी।

‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स सीजन 2’ 18 दिसंबर से ऑल्ट बालाजी पर आएगा।