अभिषेक बच्चन ने स्केच के लिए फराह की बेटी अन्या को दिए इतने लाख रुपये

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी मदद के लिए आगे आए हैं। वहीं फिल्ममेकर फराह खान की 12 साल बेटी अन्या भी अपना सहयोग दे रही है। बॉलीवुड की मशहूर निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान की बेटी अन्या इन दिनों अपनी स्केच की वजह से सुर्खियों में हैं। अन्या पेट्स के स्केच बनाकर धन जुटा रही हैं। इन पैसों से वो आवारा जानवरों की मदद कर रही है। कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित जानवरों के लिए फराह खान अपने बच्चों के साथ मिलकर फंड इकट्ठा कर रही हैं। अभिषेक बच्चन ने इस काम के लिए एक लाख रुपये की राशि का सहयोग किया है।

https://www.instagram.com/p/B_e9SFog5F9/?utm_source=ig_embed


फराह खान ने उन्हें सोशल मीडिया पर धन्यवाद दिया है। फराह ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीर शेयर कर लिखा-‘एक स्केच के लिए 1 लाख रुपए कौन देता है? सिर्फ अभिषेक बच्चन… जिसकी वजह से आन्या के दान की रकम सीधी दोगुनी हो गई। धन्यवाद मेरे पागल, बड़े दिलवाले दोस्त। तुम्हारे पास बड़ा सा हग आ रहा है और मुझे पता है, तुम उससे नफरत करोगे।’

एक तस्वीर में फराह खान अभ‍िषेक को गले लगा रही है, वहीं दूसरी तस्वीर उनकी बेटी अन्या की है जिसके हाथ में स्केच है। फराह खान कुंदर की बेटी आन्या जानवरों के खाने के इंतजाम के लिए 1 हजार रुपये लेकर स्केच बना रही है। इस तरह उन्होंने काफी धनराशि इकट्ठा कर ली है। संकट की इस घड़ी में सड़कों पर रहने वाले जानवरों की देखभाल करने के मद्देनजर फराह खान की बेटी की नेक पहल की सराहना हो रही है। बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी उनकी पहल की तारीफ कर रहे हैं। अब तक फिल्म उद्योग के कई लोगों ने अन्या को पेट्स के स्केच बनाने का आर्डर दिया है। इसमें जोया अख्तर, गौरी खान, सोनाली बेंद्रे बहल, श्वेता बच्चन, रवीना टंडन, ताहिरा कश्यप, आदित्य राव हैदरी, सोनू सूद शामिल हैं।
फराह ने बॉलीवुड के कई स्टार्स जैसे तब्बू का स्केच आर्डर करने के लिए शुक्रिया अदा किया था। इन धनराशि से जरूरतमंद लोगों और स्ट्रीट एनिमल्स तक खाना पहुंचा जा रहा है। लगभग 2 लाख रुपये जमा हो गया था, जिसका एक हिस्सा झुग्गी-झोपड़ी के लोगों के लिए राशन किट प्रदान करने की दिशा में खर्च किया गया था।