सलमान की शादी पर उठता है जो सवाल, अब उस पर जवाब दिए भाई अरबाज

सलमान खान शादी कब करेंगे ये सवाल उनके फैंस के बीच हमेशा बना रहता है। अब तो सलमान भी ये सवाल सुनकर सुनकर थक चुके हैं, लेकिन उनके फैंस पूछते-पूछते नहीं थकते हैं। सलमान शादी कब करेंगे और करेंगे भी या नहीं ये तो वक्त बताएगा। लेकिन सलमान खान के भाई अरबाज़ खान ने उनकी शादी को लेकर जवाब दिया है।

अरबाज इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 का प्रमोशन कर रहे हैं। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जब उनसे सलमान की शादी केे बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा, ‘लोगों की पूरी जिंदगी निकल गई ये सवाल करते-करते कि सलमान शादी करेंगे? मतलब आप लोग थकते नहीं हैं? जिस दिन सलमान ये डिसाइड कर लेंगे को वो शादी करने जा रहे हैं, उस दिन वो खुद बता देंगे कि वो शादी कर रहे हैं’।

आपको बता दें कि सलमान और अरबाज़ की फिल्म ‘दबंग 3’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म 20 दिंसबर को रिलीज हो रही है। ‘दबंग 3’ सलमान की ‘दबंग’ फ्रेंचाइज़ी का तीसरा पार्ट है। ‘दंबग’ फ्रेंचाइज़ी के पिछले दोनों पार्ट हिट होने के बाद सलमान की इस फिल्म को लेकर लोगों में जबरदसत उत्साह है। ‘दबंग 3’ में भी सलमान खान की रज्जो का किरदार सोनाक्षी सिन्हा ही निभा रही हैं।

इस बार फिल्म में एक नया चेहरा देखने को मिलेगा और वो चेहरा होगा महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर का। सई इसफिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। सई के अलावा ‘दबंग’ फ्रैंचाइज़ी की इस फिल्म में साउथ इंडियन एक्टर किच्चा सुदीप भी पहली बार सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इनके अलावा इस बार विनोद खन्ना (चुलबुल पांडे के सौतेले पिता) का किरदार प्रमोद खन्ना निभाएंगे।