
सलमान खान आज भले ही बॉलीवुड के सबसे बड़े ब्रांड बन चुके हो लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था जब एक के बाद उनकी फ़िल्में पिट रही थी। ये वो दौर था जब उनकी निजी जिंदगी भी बहुत मुश्किल हालातों से गुजर रही थी। लेकिन, फिल्म तेरे नाम उनकी लाइफ की टर्निग प्लाइंट साबित हुई। इस फिल्म से उन्होंने अपना खोया हुआ स्टारडम पाया।
‘तेरे नाम’ ने सलमान को एक बार फिर से बॉलीवुड में छाने का मौका दिया। इस फिल्म के बाद सलमान का डुबता फिल्मी करियर पटरी पर आ गया। इस फिल्म में सलमान की हेयर स्टाइल और अंदाज इतना पॉपुलर हुआ कि हर कोई उन्हें ही कॉपी करने लगा। लेकिन फिल्म में पागल की किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। पागल का वो किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम रोशनी चौधरी है। इस फिल्म में उनका सिर्फ एक सीन है जहां वो गुंडों से बचकर राधे भाई यानि सलमान के पास आती हैं।
वैसे, पागल का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस असल जिंदगी में बेहद बोल्ड हैं। रोशनी बॉलीवुड में 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हालांकि, इतनी फिल्में करने के बाद भी रोशनी को उतनी पहचान नहीं मिल सकी जितनी मिलनी चाहिए थी।
लेकिन रोशनी चौधरी साउथ की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है। आज कल वो कहां हैं और क्या कर रही हैं इसके बारे में अभी तक किसी को कोई जानकारी नहीं है।