लॉकडाउन 3 : आपका जिला किस जोन में? यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली।  coronavirus लॉकडाउन के बावजूद देशभर में कोरोना ( COVID-19 ) संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना ( Coronavirus in india ) से निपटने के लिए सरकार भी अलग-अलग योजनाओं पर काम कर रही है। लॉकडाउन 2.0 ( Lockdown 2 ) के पूरे होने में महज 2 दिन शेष है, ऐसे गृह मंत्रालय ( Home Ministry ) ने देश के 733 जिलों को ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में बांट दिया है। सरकार जल्द ही ऑरेंज और ग्रीन जोन में छूट देने का ऐलान कर सकती है।

Red Green Orange Zone: हालांकि, गृह मंत्रालय ने साफ किया है कि जिलों के स्टेट्स स्थायी नहीं है। इनमें हर सप्ताह होने वाली समीक्षा के बाद बदलाव किया जा सकता है और उसके हिसाब से जोन में बांटा जाएगा। 733 जिलों में से 284 जिले ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में 319 जिले हैं। जबकि, 130 जिले रेड जोन में हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इन 130 जिलों में 3 मई के बाद भी लॉकडाउन ( Lockdown Extension in Zed Zone ) जारी रहेगा। हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन केंद्र सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि रेड जोन ( Red Zone ) में लॉकडाउन तभी हटाना मुमकिन होगा जब वह ग्रीन जोन में आएगा। रेड जोन में किसी को भी घर से निकलने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही जरूरी सामान घरों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन की तरफ से विशेष इंतजाम किए जाएंगे।

रेड जोन में 130 जिले, देखें लिस्ट ( Red Zone 130 Districts List )

दिल्‍ली- दक्षिण पूर्व दिल्‍ली, सेंटर दिल्‍ली, उत्तर दिल्‍ली, दक्षिण दिल्‍ली, नॉर्थ-ईस्‍ट दिल्‍ली, पश्चिम दिल्‍ली, शाहदरा, पूर्व दिल्‍ली, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्‍ली, दक्षिण पश्चिम दिल्‍ली

गुजरात- अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, आनंद, बनास काँठा, पंचमहल, भावनगर, गांधीनगर, अरवाल्‍ली

हरियाणा- सोनीपत, फरीदाबाद

जम्मू और कश्मीर- बांदीपुरा, शोपियां, अनंतनाग, श्रीनगर

आंध्र प्रदेश- कुरनूल, गुंटूर, कृष्णा, चित्तूर, श्री पोट्टी श्रीरामुलु नेल्लोर

बिहार- मुंगेर, पटना, रोहतास, बक्सर, गया

चंडीगढ़- चंडीगढ़

छत्तीसगढ़- रायपुर

झारखंड- रांची

कर्नाटक- बेंगलुरु शहरी, मैसूर

केरल- कन्नूर, कोट्टायम

मध्‍य प्रदेश- इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, धार, बड़वानी, पूर्वी निमाड़, देवास, ग्वालियर

महाराष्‍ट्र- मुंबई, पुणे, थाइन, नासिक, पालघर, नागपुर, सोलापुर, यवतमाल, औरंगाबाद, सतारा, धुले, अकोला, जलगांव, मुंबई उपनगर

ओडिशा- जाजापुर, भद्रक, बालेश्वर

पंजाब- जालंधर, पटियाला, लुधियाना

राजस्‍थान- जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, नागौर, बांसवाड़ा, झालावाड़

तमिलनाडु- चेन्नई, मदुरै, नमक्कल, तंजावुर, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लुर, तिरुपूर, रानीपेट, विरुधुनगर, थिरुवरुर, वेल्लोर, कांचीपुरम

तेलंगाना- हैदराबाद, सूर्यापेट, रंगा रेड्डी, मेडचल मल्कजगिरी, विकाराबाद, वारंगल अर्बन

उत्तर प्रदेश- आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा, बरेली

उत्तराखंड- हरिद्वार

पश्चिम बंगाल- कोलकाता, हावड़ा, 24 परगना उत्तर, 24 परगना दक्षिण, मेदिनीपुर पश्चिम, मेदिनीपुर पूर्व, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, मालदा

दक्षिण अंडमान
अंडमान और निकोबार द्वीप