
जब भी हम बॉलीवुड डायरेक्टर्स की बात करते है तो मीडिया में उन्हें उतनी ज्यादा तवज्जो दी जाती नही है. लेकिन सच तो यही है कि वो ही परदे के पीछे के हीरो होते है. इसके अलावा वो रियल लाइफ में भी किसी हीरो से तो कम नही होते है. आज हम आपको बताने वाले है उन डायरेक्टरो के बारे में जिनकी पत्नियां भी किसी खूबसूरत हीरोइन से बिलकुल भी कम नही है.
रोहित शेट्टी
रोहित शेट्टी को तो आप बड़े ही अच्छे तरीके से जानते होंगे, वो बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर कहे जाते है और उन्होंने सिम्बा से लेकर गोलमाल तक कई सारी जबरदस्त फिल्मे भी बनाई है और ये अपने आप में काफी गजब की फिल्मे कही जाती है उनकी पत्नी का नाम माया शेट्टी है और वो एक बैंकर है.
कबीर खान
कबीर खान काफी सीरियस मुद्दों पर फिल्म बनाते रहते है और उनकी फिल्मो को काफी सराहा भी जाता रहा है. उनकी फिल्म आपको याद ही होगी जो बजरंगी भाई जान थी और उनकी पत्नी का नाम मिनी माथुर है जो भी दिखने में काफी खूबसूरत है.
आशुतोष गोवारिकर
आशुतोष गोवारिकर का नाम तो आपने भी खूब सुन रखा होगा जिन्होंने जोधा अकबर जैसी जबरदस्त फिल्मे बनाई है और उनकी फिल्मे खूब एपिक होती है, उनकी पत्नी का नाम सुनीता गोवारिकर है और वाकई में बड़ी ही खूबसूरत भी है.
आदित्य चोपड़ा
आदित्य चोपड़ा इंडस्ट्री के सबसे महंगे और बड़े डायरेक्टरो में गिने जाते है और आदित्य चोपड़ा की पत्नी और कोई नही बल्कि बॉलीवुड की सबसे जानी मानी हीरोइन रानी मुखर्जी है. रानी और आदित्य चोपड़ा की एक बेटी भी हो गयी है और दोनों एक अच्छी खासी शादीशुदा जिदंगी बिता रहे है.