
जयहिंद समाज मंच के संजीव रावत व फैसल खान के नेतृत्व में समाजसेवा कर रहे युवाअों को मिल रहा जन समर्थन
ज़ैद खान
मोतीपुर/बहराइच l लॉकडाउन के दौेरान मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों के आर्थिक रूप से तंग बेरोजगारी झेल रहे निर्धन व निराश्रित परिवारो के लिये कस्बे के युवा साथियों के नेतृत्व में बने जय हिंद समाज मंच के बैनर तले लगातार राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है l जय हिंद समाज मंच के द्वारा गरीब परिवारों को उपलब्ध कराई जाने वाली राहत सामग्री भीषण आपदा के समय उनके लिए वरदान साबित हो रही है l लाकडाउन के दौरान विगत एक माह में जयहिंद समाज मंच के संचालक संजीव रावत व फैसल खान की अगुवाई में कस्बे के कई युवाओं की अोर से शारीरिक दूरी नियम का पालन करते हुए सैकड़ो परिवारों को राहत पैकेट वितरित किये जा चुके है। युवाअो की अोर से प्रत्येक परिवार को दिये जा रहे राहत पैकेट में दाल, चावल, आटा, सब्जी मसाला, तेल, सोयाबीन, नमक, मिर्चा, आलू, प्याज़, आदि रखा जा रहा है l
जिससे ज़रुरतमंदो के घरो में कुछ दिनो तक राशन मुहैया हो सके। जय हिंद समाज मंच के मुख्य संचालक संजीव रावत व फैसल खान ने बताया कि हमारे क्षेत्र के हिंदू मुसलमान दोनों वर्ग के युवा मिलकर जयहिंद समाज मंच के तत्वावधान में नि:स्वार्थ भाव से मानव सेवा में लगे हैं l हम युवाओं की ओर से किया जा रहा राहत कार्य किसी राजनीतिक लाभ से संबंधित नहीं है l हमारा मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद कर समाज सेवा करना है।