दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की प्रार्थना सभा से सामने आई तस्वीर, मां नीतू कपूर संग नजर आये बेटे रणबीर कपूर

दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर ने कुल 4 दसको तक अपने फैंस का एंटरटेनमेंट करने के बाद इस 30 अप्रैल को सर एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांसे ली. ऐसे में उनकी बड़ी बेटी रिद्धिमा कपूर द्वारा कल देर रात दिल्ली से मुंबई आने के बाद, अब ऋषि के प्रार्थना सभा से एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में हम ऋषि की तस्वीर के साथ पत्नी नीतू कपूर संग बेटे रणबीर कपूर को सर पर पगड़ी बांधे हुए देख सकते हैं.

बता दें कि यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आगे की तरह वायरल हो रही है. जिसे आप नीचे देख सकते हैं.

https://www.instagram.com/p/B_t5ZLFpjrg/?utm_source=ig_embed

वहीं इस शनिवार को नीतू कपूर ने अपने दिवंगत पति की एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था, “हमारी कहानी का अंत.”

https://www.instagram.com/p/B_rNm83AwrX/?utm_source=ig_embed

30 अप्रैल को ऋषि कपूर ने सुबह 8:45 मिनट पर मुंबई के एनएच रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में आखिरी सांस ली. ऋषि के अंतिम समय में नीतू और रणबीर उनके साथ थे. वहीं, एक्टर के अंतिम संस्कार में कपूर से लेकर खान, जैन और नंदा परिवार के सदस्यों को शामिल होते हुए देखा गया था.