जिस क्रिकेटर की दीवानी थीं माधुरी, उससे हुई एक गलती और टूट गया रिश्ता !

क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता बहुत लम्बा है और भारत में दोनों ही ऐसे क्षेत्र है जहाँ पर लोकप्रियता की कोई कमी नहीं है. आपने बहुत से ऐसे रिलेशनशिप देखे होंगे जिसमे बॉलीवुड और क्रिकेट का का खूबसूरत साथ दिखा. हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली और अनुष्का की शादी ने इस रिश्ते को और गहरा कर दिया.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे. बॉलीवुड में धक् धक् गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित भी एक समय नामी क्रिकेट खिलाड़ी के प्यार में पागल थी.

इस क्रिकेट खिलाड़ी का नाम है अजय जडेजा. आपको बता दें दोनों ने काफी समय तक एक दुसरे को डेट भी किया. उस समय बॉलीवुड में माधुरी का जलवा चल रहा था.

इतना ही नहीं मैदान पर जडेजा का बल्ला भी खूब कमाल दिखा रहा था. माधुरी का नाम उस दौर के नामी अभिनेताओं के साथ जोड़ा गया पर उन्होंने किसी को तवज्जो नही दी पर जडेजा पर वो पूरी तरफ फ़िदा थी. एक मैगजीन के फोटोशूट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई. पहली ही मुलाकात में माधुरी अजय से बेहद इम्प्रेस हो गईं. और खुद को उनकी और आकर्षित होने से नहीं रोक पाई.

दोनों के अफेयर के किस्से बी-टाउन में चर्चा का विषय बन गए. वहीं, डायरेक्टर्स को भी अपनी फिल्म के लिए एक नई जोड़ी मिलने की आस जागी. माधुरी दीक्षित ने स्टारडम का फायदा उठाते हुए हुए अजय को फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री भी दिलाई. लेकिन इसी दौरान अजय जडेजा का नाम मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ मैच फिक्सिंग के मामले में फंस गया.

बस यही से दोनों अलग हो गए.