
ऐसा कहा जाता है कि प्यार और शादी एक बार होती है लेकिन बॉलीवुड में इसकी परिभाषा कुछ और ही है। यहां आपको कितनी बार भी प्यार हो सकता है और कितनी बार भी आप शादी कर सकते हैं। बॉलीवुड में आए दिन एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर की खबरें आती रहती हैं और कई स्टार अपनी वाइफ से इस वजह से ही तलाक लेते हैं क्योंकि उन्हें किसी और से प्यार हो जाता है और उसे शादी करना चाहते हैं।
तो जानिए Famous Extra marital affairs of Bollywood stars के बारे में।
आमिर खान
आमिर खान और किरण राव की नज़दीकियों की खबरें फिल्म लगान के सेट से आना शुरू हुईं और सुना है कि इसीलिए उन्होंने अपनी पत्नी रीना से तलाक लेकर किरण से शादी कर ली।
सैफ अली खान
सैफ अली खान ने खुद कॉफी विद करण में इस बात को माना था कि उन्होंने एक बार धोखा दिया था। आप यह अंदाज़ा लगा सकते हैं कि वो अमृता सिंह की ही बात कर रहें होंगे। उस समय सैफ और रोज़ा की नज़दीकियों की बहुत खबरें आ रही थीं।
बोनी कपूर
इन दोनों का रिश्ता तब शुरू हुआ जब श्रीदेवी बोनी कपूर और मोना के साथ उनके घर में रहती थीं। ऐसा कहा जाता है कि श्रीदेवी शादी से पहले ही बोनी कपूर के बच्चे की माँ बनने वाली थीं जिस वजह से बोनी ने मोना से अलग होने का फैसला लिया और श्रीदेवी से मंदिर में शादी कर ली।
प्रभु देवा
प्रभु देवा साउथ एक्ट्रेस नयनतारा से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन बाद में उन दोनों के बीच झगड़ों की वजह से उनका 3 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया। उनकी पत्नी रामलाथ से भी उनका तलाक हो चुका है।
ऋतिक रोशन
ऐसा कहा जाता है कि ऋतिक और सुज़ैन का रिश्ता टूटने की वजह उनका बारबरा मोरी से अफेयर था।
आदित्य चोपड़ा
आदित्य चोपड़ा की माँ कभी नहीं चाहती थी वो अपनी पत्नी को तलाक दें जिस वजह से आदित्य और रानी के बीच काफी परेशानियाँ भी आई लेकिन आखिर में आदित्य की पत्नी पायल खन्ना ने उन्हें तलाक दे दिया और उन्होंने रानी मुखर्जी से शादी कर ली।