
लखनऊ. यूपी में कोरोना (Coronavirus in UP) के एक बार फिर रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। बुधवार को 3765 लोगों में कोरोना (Corona) की पुष्टी हुई है, जो एक दिन में आए अब तक के सर्वाधिक केस हैं। कोरोना ने प्रदेश के काननू तथा ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री ब्रजेश पाठक (Brijesh Pathak) की पत्नी को भी संक्रमित किया है। मंत्री व बच्चों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अतिरिक्त कानपुर देहात के एसपी अनुराग वत्स की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
उनके साथ रहे कानपुर के आइजी मोहित अग्रवाल भी इसी कारण कानपुर में होम क्वॉरंटाइन हो गए हैं। इससे पूर्व यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, यूपी सरकार के अन्य मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान, आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी, मंत्री रघुराज सिंह, प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण भी संक्रमित हो चुके हैं। यूपी में कुल संक्रमितों की संख्या 81039 पहुंच गई है। इनमें कुल एक्टिव मामले 32,649 है। जो लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं उनकी संख्या 46,803 है। अब तक कुल 1,587 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मामले लखनऊ में आए। गुरुवार को 485 लोगों में कोरोना की पुष्टी हुई है। इसके के साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 4381 पहुंच गई है।
अब तक कुल 22,09,810 सैंपल्स की हुई टेस्टिंग-
यूपी में बुधवार को 88,966 सैंपल्स की कोरोना जांच की गई, जिसमें से 51,484 एंटीजन और बाकि RT-PCR और ट्रुनेट के टेस्ट थे। यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 22,09,810 सैंपल्स की टेस्टिंग की जा चुकी है।यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि जब टेस्टिंग शुरू की गई थी तब से 24 जून तक कुल 6 लाख सैंपल्स की टेस्टिंग हुई थी। वहीं 24 जून से 30 जुलाई के बीच 16 लाख सैंपल्स की जांच हुई है।