अंधविश्वास पालकर बैठे है ये मशहूर सितारे, नम्बर 5 तो सबसे बड़ी वाली

दुनिया भले ही कितनी भी तरक्की कर ले, लेकिन लोग हमेशा अन्धविश्वास से घिरे रहते है | कई लोग अमीर होने और मुसीबत टालने ना जाने किस किस चीज के लिए जादू टोने का सहारा लेते है और अन्धविश्वास पाल लेते है | ऐसा नहीं है कि सिर्फ गरीब और कम पढ़े लिखे लोग ही इन सब चीजों में विश्वास रखते है, बल्कि अमीर लोग और बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे भी अन्धविश्वास के शिकार है, आज हम आपको उन्ही सितारों के बारे में बताने जा रहे है जो अन्धविश्वास पाले बैठे है |

सलमान खान

बॉलीवुड के भाईजान इस मामले में आगे है | सालो से सलमान अपने हाथ में एक ब्रेसलेट बांधे हुए है, ये ब्रेसलेट सलमान को उनके पिता ने सलामती के लिए दिया था | बस तभी से ये ब्रेसलेट सलमान के लिए लकी साबित हुआ और ये आज भी सलमान के साथ है |

आमिर खान

बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पहचाने जाने वाले आमिर खान भी अंधविश्वासी है, यही वजह है कि आमिर खान अपनी फिल्मे दिसंबर के महीने में रिलीज़ करते है, इस महीने में रिलीज़ हुयी उनकी हर फिल्म सुपरहिट साबित होती है |

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण की जब भी कोई फिल्म रिलीज़ होने को होती है तो वे मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में माथा टेकने जरूर जाती है, ताकि उनकी फिल्म हिट हो |

कैटरीना कैफ

जब कैटरीना की फिल्म ‘नमस्ते लन्दन’ रिलीज़ हुयी थी, उस समय वे अजमेर शरीफ दरगाह गयी | इसके बाद संयोगवश उनकी फिल्म हिट हो गयी, बस फिर क्या था | कैटरीना अपनी हर फिल्म की रिलीज़ पर अजमेर शरीफ जाना शुरू कर दिया |

एकता कपूर

सिनेमा जगत की सबसे बड़ी अंधविश्वासी महिला एकता कपूर को कहा जाता है, उनकी हर फिल्म और टीवी सीरियल के नाम में ‘क’ अक्षर जरूर होता है | इसके अलावा वे हमेशा कई मालाये और अंगूठियां पहने होती है, इसके साथ ही वे अपने फिल्म वगैरह की शूट की डेट और रिलीज़ डेट भी ज्योतिषी से पूछकर ही निर्धारित करती है |