
भारत में लोगो को सिनेमा देखने का बड़ा शौक हैं. शायद यही वजह हैं कि इस सिनेमा में काम करने वाले सितारों के करोड़ो की तादात में फेंस होते हैं. इसलिए बॉलीवुड में कुछ सितारों को सुपरस्टार का दर्जा प्राप्त हैं. इन सुपरस्टार की ख़ास बात ये हैं कि इनकी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा कमाती हैं. साथ ही इन्हें विज्ञापनों से भी काफी अमाउंट मिल जाता हैं. ऐसे में इनका रहन सहन काफी शाही होता हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे बॉलीवुड सितारों के बंगले बताने वाले हैं जिनकी कीमत जा आपके पैरो तले जमीन खिसक जाएगी. इन सितारों के बंगले ना सिर्फ दिखने में अच्छे हैं बल्कि कीमत के मामले में भी काफी ऊँचे हैं.
जानिए बॉलीवुड सितारों के बंगले की कीमत
शाहरुख़ खान:
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ के बंगले का नाम ‘मन्नत; हैं. मुंबई स्थित शाहरुख़ का ये बँगला सबसे खुबसूरत और महंगे बंगलो की गिनती में आता हैं. शाहरुख़ खान बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं. ऐसे में जाहिर सी बात हैं कि उनके बंगले की कीमत भी काफी ऊँची होगी. आपको जान हैरानी होगी कि शाहरुख़ खान के बंगले ‘मन्नत’ की कीमत पुरे 200 करोड़ रुपए हैं.
सैफ अली खान
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान पटौदी खानदान से ताल्लुकात रखते हैं. उनके ठाठ बाट की तरह उनका बंगला भी काफी नवाबी हैं. इस बंगले में वे अपनी पत्नी करीना कपूर और बेटे तैमुर के साथ रहते हैं. आपको जान आश्चर्य होगा कि सैफ अली खान के बंगले ‘पटौदी पैलेस’ की कीमत 750 करोड़ रुपए हैं.
शिल्पा शेट्टी:
अपनी खूबसूरती, योगा, अभिनय और स्लिम बॉडी के लिए जानी जाने वाली शिप शेट्टी ‘किनारा’ नाम के बंगले में अपने पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के साथ रहती हैं. शिल्पा का ये बंगला समुद्र के किनारे बना हुआ हैं. शिल्पा शेट्टी के बंगले ‘किनारा’ की कीमत पुरे 100 करोड़ रुपए हैं.
अक्षय कुमार:
बॉलीवुड के एक्शन खिलाड़ी अक्षय कुमार अपने शानदार एक्टिंग और परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. अक्षय कुमार का बँगला जुहू बीच के किनारे हैं. इस बंगले से काफी सुहाना नज़ारा दिखाई देता हैं. अक्षय इस बंगले में अपनी बीवी टिवंकल खन्ना और बच्चों के साथ रहते हैं. अक्षय कुमार के बंगले की कीमत 80 करोड़ रुपए हैं.
आमिर खान:
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान की एक्टिंग का हर कोई कायल हैं. फिल्मो से इतना पैसा कमाने के बाद भी आमिर बांद्रा के एक सिंपल बंगले में रहते हैं. यहाँ इनके साथ उनकी दूसरी पत्नी किरण राव और बेटा आज़ाद रहता हैं. आमिर खान के बांद्रा स्थित घर की कीमत 60 करोड़ रुपए हैं.
अमिताभ बच्चन:
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की निजी जिंदगी पर तो वैसे भी सब की नज़र हमेशा रहती हैं. आप में से कई जानते भी होंगे कि अमिताभ के ‘जलसा’ नमक बँगला मुंबई के जुहू में स्थित हैं. इस बंगले में उनके साथ बेटा अभिषेक, बहू ऐश्वर्या, पत्नी जया और पोती आराध्या रहती हैं. अमिताभ बच्चन के बंगले ‘जलसा; की कुल कीमत 160 करोड़ रुपए हैं.