
हमारे बॉलीवुड में ऐसे कई किड स्टार है जो की अपनी एक्टिंग से सभी को दीवाना बना देते है दोस्तों कई सारे एक्टर ऐसे होते हैं जो बचपन में काफी अलग दिखते हैं और जवानी में एक्टर बनने के बाद काफी अलग दिखते हैं और दोस्तों कुछ एक्टर ऐसे होते हैं जो बचपन में भी काफी ज्यादा क्यूट दिखते हैं और लोग भी इनकी एक झलक पाने के लिए तरसते रहते है| और जब ये बड़े हो जाते है तो और भी ज्यादा क्यूट लगने लगते है।
आपने अगर नौ साल पहले आई डेविड धवन की पार्टनर देखी होगी तो आपको याद आएगा कि उस फिल्म में प्रेम के किरदार निभाने वाले सलमान अपने पार्टनर गोविंदा को प्यार का पाठ पढ़ाते है और आखिर में एक बच्चे की माँ नैना यानि लारा दत्ता के प्यार में पड़ जाते हैं। प्रेम ने स्टेपफादर बन कर जिस बच्चे को अपनाया था, उस रोहन नाम के बच्चे का किरदार हाजी अली ने निभाया था। इस फिल्म में लोगों ने सलमान और हाजी की खट्टïी मीठी केमिस्ट्री को काफी पंसद किया था।
लेकिन अब ये बच्चा बहुत बड़ा हो गया है। हाल ही में बिग बॉस के सेट पर प्रेम को उनका रोहन मिल गया। ये मुलाकात बिग बॉस के सेट पर हुई और सलमान अली से मिल का बेहद खुश नज़र आये। दरअसल आपको बता दे की फिल्म पार्टनर के बाद से हाजी अली और सलमान खान के बीच की ये पहली मुलाकात थी। और इसलिए स्क्रीन के इस बाप-बेटे की मुलाकात शूटिंग के दिनों की यादों में काफी देर तक चली। बाद में अली हाजी ने सलमान के साथ की अपनी तस्वीरों को शेयर भी किया| आपको बता दे की इसके आलावा इन्होंने ‘तारा रम पम’ फिल्म में भी अभिनय किया था ।
‘हाजी अली’ अब उम्र में बड़े हो गए हैं और काफी ज्यादा क्यूट भी दिखने लगे हैं । उन्होंने काफी पहले से ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था और जब वह मात्र 6 साल के थे तब उन्होंने ‘फना’ फिल्म में एक बाल कलाकार का रोल अदा किया था । दोस्तों बचपन में बहुत ही ज्यादा क्यूट दिखने वाले हाजी अली अब पहले से काफी ज्यादा हैंडसम हो चुके हैं और हम आपको बता दें कि उन्होंने 200 से भी ज्यादा विज्ञापनों में काम करा है। और मजे की बात है कि अली हाजी ने सिर्फ सलमान खान के बेटे का ही नहीं बल्कि आमिर खान के बेटे का भी रोल किया है। फिल्म फना में वो आमिर और काजोल के बेटे बने थे। करण जौहर की कभी ख़ुशी कभी गम में छोटे से रोल से शुरुआत करने वाले अली ने छह साल पहले आई फिल्म राइट या रॉन्ग ‘ में काम किया था।
आप को बता दे की अली हाजी की उम्र फिलहाल 18 साल हो गयी है। अली हाजी एक मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट है और ये मुंबई से ही है अली हाजी के पिता जी का नाम मुर्तजा हाजी है और वो अपने बेटे को एक्टिंग के लिए खूब प्रमोट और सपोर्ट भी करते है।