
-धरना-प्रदर्शनों में सामाजिक दूरी की उड़ रही हैं धज्जियां
भास्कर न्यूज। गुड़गांव
प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के अथक प्रयासों के बावजूद भी गुडग़ांव जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या की दर भी गिरती जा रही है। हालांकि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है, लेकिन कोरोना पीडि़तों की संख्या में वृद्धि होती ही जा रही है। गुडग़ांव में कोरोना से मौंत का आंकड़ा भी 132 तक पहुंच चुका है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 10 हजार से अधिक हो गई है, लेकिन कोरोना पीडि़तों के लिए प्लाज्मा देने वाले लोगों की संख्या नगण्य ही है। यह संख्या 4 दर्जन को भी पार नहीं कर पाई है। हालांकि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कोरोना से ठीक होने वाले लोगों को प्लाज्मा दान करने का आग्रह भी करता आ रहा है, लेकिन ये लोग इस ओर कोई ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। जिला प्रशासन ने प्लाज्मा दाताओं के लिए कुछ सुविधाओं की घोषणा भी की है, लेकिन इसके बावजूद भी प्लाज्मा दान करने वालों की संख्या में वृद्धि होती दिखाई नहीं दे रही है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच शिविरों का आयोजन नियमित रुप से किया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमितों की जानकारी मिल सके और उनको उपचार उपलब्ध कराया जा सके। जिला प्रशासन ने शहर के होटल व रेस्त्रां को भी खुलवाने की तैयारी शुरु कर दी है। इन होटल व रेस्त्रां को लाईसेंस नवीनीकरण कराने के आदेश भी दे दिए हैं। लाईसेंस नवीनीकरण की एक साथ फीस जमा कराने पर 20 प्रतिशत की छूट देने का प्रावधान भी प्रदेश सरकार ने रखा है। शुक्रवार से शहर में होटल, रेस्त्रां व बार में शराब परोसी जा सकेगी।
प्रदेश सरकार ने सप्ताहांत के शनिवार व रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की थी, लेकिन व्यापारी वर्ग इसका विरोध करता आ रहा था। वे मांग कर रहे थे कि लॉकडाउन शनिवार व रविवार को न होकर सोमवार व मंगलवार में किया जाए। प्रदेश सरकार ने व्यापारी वर्ग की मांग को मानते हुए शनिवार व रविवार के स्थान पर सोमवार व मंगलवार को लॉकडाउन रखने के आदेश दिए हैं। गुडग़ांव के व्यापारी लॉकडाउन के दिन बदल जाने को लेकर इसे अपनी जीत बता रहे हैं। अनलॉक-3 के 28वें दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाहन बड़ी संख्या में दिखाई दिए। जेईई व नीट की परीक्षाएं कराने के विरोध में जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे जुलूस निकाला गया। जिसमें काफी संख्या में भीड़ भी दिखाई दी। सामाजिक दूरी का पालन इन प्रदर्शनों में देखने को नहीं मिला। लोगों का कहना है कि इस तरह से तो कोरोना संक्रमितों को नियंत्रित नहीं किया जा सकता।
—-दिनेश कुमार —–