बड़ा खुलासा : इमरान खान और बाजवा ने मिलकर लूटा पाकिस्तान, 4 देशों में बनाई अरबों की संपत्ति !

पाकिस्तान वो मुल्क है जो अपने यहां आंतक और आतंकवादियों को पनाह देता है. युवाओं को सपना दिखाकर जेहादियों की फौज तैयार करता है.जहां की बड़ी आबादी दो वक्त की रोटी के लिए भी संघर्ष कर रही है. लेकिन पाकिस्तानी सेना के अफसर करोड़ो का साम्राज्य खड़ा कर रहें है.

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. इमरान खान को कटोरा लेकर दुनिया में भीख मांगनी पड़ रही है. इमरान विदेशों में रह रहे अपने मुल्क के लोगों को इमोशनल ब्लैकमेल कर अल्लाह के नाम पर मुल्क को कुछ देने की अपील कर रहे हैं, लेकिन असल में ये इमराम इतना शातिर है, कि इसने भी पाकिस्तान को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. दूसरे पाकिस्तानियों के आगे मदद की भीख मांग रहे इमरान का सच ये है कि इसने पाकिस्तानियों को लूटकर इतनी दौलत इकट्ठा की है, कि उसे चार देशों के बैंकों में जमा कर रखा है और वहां अरबों रुपए की दौलत भी इकट्ठा कर ली है.

ये दावा पाकिस्तान की ही एक वेबसाइट ने किया है. इस वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान ने करीब 4 देशों में संपत्तियां खरीदकर रखी है. और चार विदेशी बैंकों में अकाउंट खोलकर अरबों रुपए भी जमा कर रखे हैं. तो ये है नया पाकिस्तान बनाने का दावा करने वाले इमरान का सच, कि वो कैसे पाकिस्तानियों को मूर्ख बनाकर उनको लूट रहे हैं और विदेशों में पाकिस्तानियों के खून पसीने की कमाई को जमा करवा रहे हैं.

इतना ही नहीं पाकिस्तानियों की अपनी जिस सेना और उसके अफसरों पर गुमान है, वे भी असल में पाकिस्तान को गर्त में ले जाने के लिए उतने ही जिम्मेदार है. पाकिस्तानियों की किस्मत ही खराब है, कि जिस पर वे यकीन करते हैं, वे ही उन्हें लूट रहे हैं और मूर्ख बनाकर अपनी तिजोरियां भर रहे हैं. इमरान की तरह ही सेना का पूर्व जनरल अपने अपने देश को बेचने में लगा हुआ है. इस चेहरे को गौर से देख लीजिए ये पाकिस्तानी सेना के पूर्व लेफ्टनंट जनरल असीम सलीम बाजवा है. बाजवा पाकिस्तानी सेना का प्रवक्ता भी रहा है.

रिटायरमेंड के बाद इमरान खान की रहमत उनपर खूब बरसी. चीन से उसकी करीबी को देखते हुए इमरान ने बाजवा को CPEC यानी चीन पाकिस्तान इकॉनोमी कॉरिडोर का चेयरमैन बना दिया. अब असीम बाजवा की भ्रष्टाचार की वो दास्तां सामने आई है. जिसने पूरे पाकिस्तान की आंखे खोल कर रख दी है.

इकॉनोमिक कॉरिडोर के जरिए बाजवा ने अरबों रुपए की दौलत बनाई है. ये खुलासा हुआ है पाकिस्तान की एक वेबसाइट के जरिए. वेबसाइट के मुताबिक, आसीम बाजवा का साम्राज्य,बाजवा और उनका परिवार 99 कंपनियों और 133 रेस्टोरेंट का मालिक, उसका साम्राज्य 4 देशों में फैला है, भाइयों, पत्नी, बच्चों के पास करीब 4 करोड़ डॉलर की दौलत
बाजवा के परिवार ने 5 करोड़, 22 लाख डॉलर अपने बिजनेस में लगाए हैं, अमेरिका में उनके नाम 1 करोड़ 45 लाख की संपत्ति भी है.

अब सवाल ये उठता है कि सेना के अधिकारी के पास इतना पैसा आया कहां से. आपको बता दें, कि असीम बाजवा के भाई ने अपने करियर की शुरुआत पीज्जा डिलेवरी बॉय के तौर पर की थी. बाजवा के कंपनी का नाम बाजको ग्रुप ऑफ कंपनीज है. बाजवा के बेटे ने 2015 में इस कंपनी को ज्वाइंन किया था.बाजवा उस वक्त पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता थे. उनकी कंपनियां कनाडा, अमेरिका से लेकर UAE तक फैल गई.

अब आपको बताते है इस विवाद कि असल वजह क्या है, जबसे इमरान खान ने सेना से रिटायमेंड के बाद उन्हें अपना विशेष साहायक बनाया तब से असीम बाजवा ने उनकी पत्नी के नाम 18,4,68 डॉलर का निवेश घोषित किया था. उन्होंने ये भी दावा किया था कि पाकिस्तान के बाहर उनकी कोई अचल संपत्ति नहीं है. जाहिर है, असीम बाजवा शपथ लेकर भी झूठ बोलते रहें. दरअसल, बाजवा की पीठ पर इमरान खान का हाथ है, तभी उन्हें सीपेक जैसे अहम प्रोजेक्ट का चेयरमैन बना दिया गया.

चीन ने इस प्रोजेक्ट में अरबों डॉलर का निवेश किया है. जाहिर है चेयरमैन रहते हुए बाजवा ने मलाई खाने में कोई कमी नहीं की. और हो सकता है कि इमरान ने भी मिल बांटकर खाने के लिए ही अपने विश्वस्त को इस प्रोजेक्ट का हेड बना दिया. वेबसाइट में बाजवा के खुलासे के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है. इमरान पर असीम बाजवा को हटाने का दबाव बढ़ता जा रहा है.

इस खबर के आने के बाद इमरान की न सिर्फ अपने मुल्क में बदनामी हो रही है बल्कि अनका असल चेहरा भी लोगों केसामने आ गया है, कि कैसे वे नए पाकिस्तान के खाब दिखाकर पाकिस्तानियों को लूट रहे हैं और उन्हें बर्बाद कर रहे हैं, अब जिस मुल्क का सरदार ही भ्रष्ट हो उस मुल्क की अवाम का तो भगवान ही मालिक है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक