वामपंथी चीन में गूँज रहा ‘हरे कृष्णा-हरे रामा’ – वीडियो में चीनी झूम रहे राम-कृष्ण के भजनों पर

चीन एक वामपंथी देश है. इस देश में किसी भी धर्म के लोगों को खुलकर पूजा-पाठ करने की आजादी नहीं है. हालात ये हैं कि यहां चर्च और मस्जिदों को संग्रहालय में तब्दील कर दिया गया है. इन जगहों पर जिनपिंग की फोटो लगा दी गई है. अब ऐसे में अगर आपको पता चले कि चीन के लोग भारत के भगवान राम और कृष्ण की भाव-भक्ति में डूबे हैं, तो शायद आपको यकीन नहीं होगा लेकिन ये सच है. इन दिनों चीन में हरे ‘हरे कृष्णा-हरे रामा’ की धूम है. जगह-जगह लोग राम-कृष्ण के भजनों पर नाचते-झूमते फिर रहे हैं.

चीन के स्थानीय लोग सड़कों पर हरे राम, हरे कृष्ण की धुन पर नाचते फिर रहे हैं. तो अब मन में सवाल उठ रहा होगा  कि आखिर ऐसा हुआ कैसे? तो आपको बता दूं कि इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ कृष्ण कॉनशियसनेस (ISKCON) ने यह कमाल कर दिखाया है. संस्था ने चीनियों के अंदर भारत के देवी-देवताओं के प्रति सच्ची आस्था जगा दी है. इस्कॉन टेंपल इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस्कॉन द्वारा साझा किए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं.

साझा किए वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि उसमें चीन की कई महिलाएं एक घेरा बना कर नृत्य कर रही हैं. उनके अलावा कई आदमी मंजीरा और मृदंगम जैसे वाद्य यंत्र बजा रहे हैं.

वीडियो में मौजूद लगभग हर इंसान हरे कृष्ण-हरे राम का जाप भी कर रहा है. इतना ही नहीं, मौके पर मौजूद कई लोग भजन गाने में उनका साथ देते हुए भी नज़र आते हैं. वहीं कुछ लोग भजन गाते हुए लोगों की तस्वीरे लेते हैं और वीडियो बनाते हुए भी दिखते हैं.

https://twitter.com/IskconInc/status/1300295934048256002?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1300295934048256002%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FIskconInc2Fstatus2F1300295934048256002widget%3DTweet

चीन धार्मिक लिहाज से नास्तिक देश है. इसके बावजूद गुज़रे कुछ सालों में चीन के नास्तिक लोगों का झुकाव भी कृष्ण की तरफ हुआ है. पूरे चीन में इस्कॉन के कुल 5 आध्यात्मिक केंद्र हैं. श्रीकृष्ण भगवान जन्मदिन जन्माष्टमी पूरे चीन में बेहद उत्साह के साथ कई इलाकों में मनाया जाता है. इस मौके पर इस्कॉन पूरे चीन की कई अलग-अलग जगहों पर बड़े आयोजन करवाता है. इस तरह के आयोजनों में चीन में रहने वाले तमाम श्रीकृष्ण भक्त शामिल होते हैं. वह श्रीकृष्ण के भजन गाते हैं और श्रीमद्भागवत गीता का पाठ करते हैं.