
दिल्ली में गिरफ्तार किए गए ISIS आतंकी मोहम्मद मुस्तकीम खान उर्फ अबू युसूफ ने सनसनी खेज खुलासा किया है. धौला कुआं और करोल बाग के बीच रिज रोड के एक हिस्से में एनकाउंटर के बाद इस आतंकी को शिकंजे में लिया गया था. इतना ही नहीं इसके पास भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ था. आतंकी खान के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ में उसने सनसनीखेज खुलासा किया है.
अबू युसूफ ने कहा है कि वो दिल्ली के करोलबाग में एक बड़ा बम धमाका करने की प्लानिंग कर रहा था. इसके लिए उसने पूरे इलाके की अच्छी तरह से रेकी भी कर ली थी. उसने ये भी बताया कि वो काफी भीड़-भाड़ वाले इलाके में कुकर बम लगा कर धमाका करना चाहता था.
आतंकी अबू युसूफ ने पुलिस को यह भी बताया कि राम मंदिर भूमि भूजन के बाद आईएसआईएस देश के कई हिस्सों में बम धमाके की योजना बना रहा है. आतंकी ने बताया था कि ये धमाके भूमि पूजन के एक महीने के अंदर ही करने की योजना बनाई गई थी. भारत की खुफिया एजेंसियों ने पहले ही आतंकी हमले का अंदेशा जताया था.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले युसूफ की अम्मी कहकशां ने बताया था कि वो 3 साल से बम बना रहा था. उसकी अम्मी का कहना था कि वो हमेशा यूट्यूब वीडियो देखता रहता था और अपने मोबाइल फोन पर ही व्यस्त रहता था. युसूफ यूट्यूब पर भड़काऊ वीडियो देखा करता था और पिछले 3 सालों से बम बनाने के काम में जुटा हुआ था.
युसूफ की अम्मी ने बताया था कि 2010 में जब वह सऊदी से लौटा था, तभी से वो कट्ट्टरता की राह पर चल पड़ा था और ISIS के संपर्क में आया था. कहकशां ने ये भी बताया कि उसकी इस्लामी कट्टरता के कारण पूरे गांव ने उससे और उसके परिवार से किनारा कर रहा था. पड़ोस में रहने वाली बुजुर्ग महिला ने बताया था कि उसने कब्रिस्तान में विस्फोटक का ट्रायल भी किया था. उस समय धुएं के गुबार से आसमान भर गया था, जिससे गांव में दहशत का माहौल हो गया था.