
सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी ने CBI को बताया है कि रिया चक्रवर्ती ने ‘दिवंगत अभिनेता के क्रेडिट कार्ड से बहुत सारी खरीदारी की थी’ और उन्होंने कुछ समय के लिए ‘घर के सामान भी बेचे थे’।
मीडिया ने CBI को दिए गए सिद्धार्थ पिठानी के पहले बयान को एक्सेस किया जिसमें उन्होंने जांच एजेंसी को बताया कि अभिनेता उस समय टूट गए थे जब पिठानी ने उनसे रिया चक्रवर्ती के बारे में पूछा और उन्होंने कथित तौर पर पिठानी को बताया कि सभी ने उन्हें छोड़ दिया है।
रिया के खिलाफ हुए पिठानी
पिठानी ने CBI को यह भी बताया कि वे बांद्रा वाले घर में दिसंबर 2019 में शिफ्ट हुए थे और उन्हें रिया के बारे में ज्यादा घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा से पूछने पर ही पता चला था। इसके अलावा, पिठानी ने कहा कि उन्हें पूछताछ के दौरान ही पता चला था कि रिया शॉपिंग करने के लिए सुशांत के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रही थी और वह धीरे-धीरे घर की चीजें बेच रही थी।
पिठानी ने इससे पहले CBI के सामने खुलासा किया था कि 8 जून के बाद जब रिया सुशांत को छोड़कर चली गयी थी, तब उन्होंने अभिनेता के घर में आईटी विशेषज्ञों की एक टीम भेजी थी जिसने उनका सारा डिजिटल डेटा मिटा दिया। दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा ने भी ये कबूल किया।
‘रिया अप्रत्यक्ष रूप से एक छोटे ड्रग कार्टेल से जुड़ी हुई हैं’
सूत्रों ने एक न्यूज़ चैनल को बताया कि सिद्धार्थ पिठानी के खुलासे के आधार पर, CBI का मानना है कि ‘रिया अप्रत्यक्ष रूप से एक ड्रग कार्टेल से जुड़ी हुई थी’ जो बॉलीवुड ग्राहकों को ड्रग्स की आपूर्ति करता है और इसके संचालन के बारे में जानती हैं। साथ ही सूत्रों ने ये भी कहा कि गौरव आर्य नामक व्यक्ति से पूछताछ के बाद मामला और सांफ हो जाएगा।
सूत्रों ने यह भी कहा कि रिया कभी ड्रग्स और मारिजुआना की सीधे नहीं खरीदती थी और इसका जिम्मा नीरज, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा और केशव को सौंपा गया था। दक्षिण बंबई में ड्रग डीलर ‘चिंकू पठान’ के नेटवर्क और अंधेरी-जुहू में संचालित ‘इम्मा’ नाम के एक अन्य व्यक्ति की जांच की जा रही है।
शुक्रवार को, NCB के सूत्रों ने मीडिया को बताया था कि रिया चक्रवर्ती और अन्य तो बस ऊपरी स्तर पर हैं। न्यूज़ चैनल को पता चला है कि NCB बड़े पैमाने पर इसकी जांच करने वाली है।