दन्नाहार पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर हत्यारोपी को किया गिरफ्तार


– खेत पर चारा लेने जाते समय ताऊ के लड़के की कुल्हाड़ी से हमला करके कर दी थी हत्या
मैनपुरी – विगत दिवस मामूली विवाद को लेकर दवंग युवक ने अपने चचेरे भाई की कुल्हाडी से दर्जनों प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी थी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस कप्तान सहित उच्चाधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया था। युवक द्वारा अपने चचेरे भाई की हत्या किये जाने से हर कोई स्तव्ध है कि कैसे कोई मामूली से इन्जन के विवाद के लिये अपने रिश्ते के भाई का खून कर सकता है।


     पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि विगत 12 सितम्वर को थाना दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम नगला कौंडर निवासी 16 वर्षीय रोविन की हत्या उसके चचेरे भाई राहुल यादव ने कुल्हाडी से प्रहार कर दी थी। जिसकी रिपोर्ट मृतक की मां ने राहुल के बिरूद्ध दर्ज कराई थी। इस घटना को लेकर उन्होने स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपी को शीघ्र पकडने के निर्देश दिये थे। दन्नाहार थाना कोतवाली प्रभारी ओमहरी बाजपेयी ने पुलिस बल के साथ मुखविर की सूचना पर गांव के निकट स्थित बृहमदेव मन्दिर से हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके कव्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाडी को भी बरामद कर लिया। पकडे गये राहुल यादव पुत्र सुभाष यादव ने बताया कि उसके चाचा विनोद की मौत 2018 मंे हो चुकी थी और वह संयुक्त परिवार में रहता था। राबिन उर्फ रोहित का इंजन उसके घर के पीछे लगा हुआ था। कुछ दिन पूर्व उसने रोविन केे इंजन से धान की फसल को सींचा था।

उसी दौरान इंजन का हैन्डिल खो गया था। जिसको लेकर रोबिन ने उसे अपमानित भी किया था बाद में हैन्डिल के 300 रूपये भी रोविन को दिये थे। लेकिन घर के पीछे लगे मोटर से रोविन को पानी नहीं दिया। विगत 12 सितम्वर को वह अपने खेत  अपनी मां कुसुमा देवी, बहन अर्चना के साथ काटें लगाने कुल्हाडी लेकर गया था। तभी रोबिन भी दरांती लेकर मां रीता देवी, बहन अशिंका केेे साथ कटी घास लेने गया था। शैलेन्द्र के खेत के पास आकर रोविन गाली गलौज करने करने लगा इसी दौरान दोनों मंे धक्का मुक्की होने लगी और राहुल नेे रोबिन पर कुल्हाडी से तावडतोड़ प्रहार कर उसकी हत्या कर फरार हो गया। पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी के पश्चात आरोपी को जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार उसकी बहन व मां ने मृतक की बहन व मां को पकड़ रखा था। हत्या करने के बाद वह टिंडौली रेलवे लाइन की ओर भाग गया था। युवक को जेल भेजने के साथ ही पुलिस मां-बेटी की तलाश में जुटी है।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशन में मैनपुरी पुलिस में काफी बदलाव आया है। ज्यादातर घटनाओं का खुलासा बहुत ही जल्द हो गया है।इसी कड़ीं में कल हुए रोबिन हत्याकांड का खुलासा हो गया। सीओ सिटी अभय नरायन राय के कुशल नेतृत्व में थाना दन्नाहार प्रभारी ओमहरी बाजपेई की टीम ने घटना के 24 घण्टे के अन्दर हत्यारोपी को पकड़ कर जेल के सीखचों के भीतर भेज दिया है।

मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आप भी चाहते हैं होना मालामाल शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन क्या आप भी रात भर जागते हैं ? हाई ब्लड प्रेशर को ऐसे करें कंट्रोल ये हैं डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्ट जगह