
इमरान खान
बरेली । बैक कर्मचरियों ने निजीकरण के विरोध को लेकर एआईबीईए संगठन के सदस्यों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया। इस दौरान ट्रेड यूनियन के महामंत्री और बैंक कर्मचारी लीडर संजीव मल्होत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार देश के नवरत्नों बैंक बीमा रेल बिजली रक्षा के निजीकरण को लेकर आमादा है।
इस दौरान यूनियन ने पोस्टरों के द्वारा निजीकरण के विरोध को दर्शा कर पोस्टर्स वितरित कर बैंक के कर्मचारियों को जागरूक करने का काम किया। सुबह से ही केनरा बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक,ओरियंटल बैंक आंध्रा बैंक बैंक ऑफ बडोदा पंजाब एंड सिंध बैंक सिंडिकेट बैंक आदि शाखाओ के कर्मचारियो ने काली पट्टी बांधकर सरकार की निजीकरण को लेकर विरोध किया। इस बीच ट्रेड यूनियन के महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने कहा कि सरकार जबरन बैंको का निजीकरण करने का काम कर रही है जो कि जनविरोधी है। वही विरोध करने वालों में पी पी सिंह,रंजन मोहले,अरविंद रस्तौगी, मालिक सिंह कॉलरा, रमीज, अमित कुमार,अरुण कुमार,मन बहादुर सिंह शाहनवाज़ आदि मौजूद रहे।