गुडवर्कः नगीना पुलिस की सक्रियता से धरे गए दो शातिर चोर, चार बाइक बरामद


शहजाद अंसारी
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत चैकिंग के दौरान नगीना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की चार बाइकें बरामद की है। पकड़े गए चोर बाइकें चोरी कर उनका चेचिस व इंजन नंबर बदलकर उन्हें बेच दिया करते थे।


  पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नगीना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सैदपुरी चैराहे से एक बाइक पर आ रहे दो युवको को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ के दौरान पकड़े आरोपियों ने अपने नाम गुलजार पुत्र नसीम व जितेंद्र उर्फ जमुना पुत्र धर्मपाल सिंह निवासीगण ग्राम पखनपुर थाना नगीना बताए।

आरोपी गुलजार की निशानदेही पर उसके घर से चोरी की तीन बाइकें बरामद की गई। पुलिस को दोनों आरोपियों ने बताया कि वे बाइकें चोरी करने का काम करते है। गुलजार की बाइक मिस्त्री की दुकान है। वह चोरी की गई बाइकों के चेचिस व इंजन नंबर बदलकर उन्हें बेच दिया करते थे और जो पैसे मिलते है उससे अपना शौक पूरे करते थे। बाईक चोरों को पकडने वाली पुलिस टीम में नगीना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मुरारी दोहरे, अपराध निरीक्षक विनय कुमार, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह, धर्मपाल सिंह, कास्टेबल मोहित आदि शामिल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन क्या आप भी रात भर जागते हैं ? हाई ब्लड प्रेशर को ऐसे करें कंट्रोल ये हैं डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्ट जगह विदेश जाने पर ये क्या बोल गई सुप्रिया सुले